ETV Bharat / state

भक्त ने अपने शरीर पर उगाए जवारे, माता को खुश करने के लिए कर रहे तप - mp news

खजुराहो से लगभग 7 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव केसरी पुरवा में रहने वाला भरत कुशवाहा नवरात्रों में माता की भक्ति के चलते आसपास के कई गांवों में प्रसिद्ध हो रहा है और यह प्रसिद्धि माता की अनोखी भक्ति को लेकर है.

भक्त ने उगाए अपने शरीर में जवारे
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 3:25 PM IST

छतरपुर। जिले के छोटे से गांव केसरी पुरवा में रहने वाले भरत कुशवाहा माता के एक ऐसे ही अनोखे भक्त हैं, जिन्होंने माता को खुश करने के लिए अपने शरीर में जवारे उगाएं हैं और 9 दिनों तक ऐसे ही माता की भक्ति करते रहेंगे.

भक्त ने उगाए अपने शरीर में जवारे


शरीर पर जवारे उगाने की वजह से भरत कुशवाहा दिन भर पलंग पर ही लेटे रहते हैं. ना तो वह किसी प्रकार का फलाहार करते हैं और ना ही जल ग्रहण करते हैं. इतना ही नहीं 9 दिनों तक केवल एक ही स्थान पर बैठकर माता रानी की भक्ति में लीन है. उन्हें देखने के लिए आसपास के गांव के अलावा दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.


भरत कुशवाहा की उम्र 22 साल है और छतरपुर जिले के महाराजा कॉलेज में बीए फाइनल के छात्र हैं. उनकी इस भक्ति को लेकर उनके परिवार के लोग और गांव के लोग ना सिर्फ हैरान है बल्कि उनकी इस भक्ति को कुछ लोग चमत्कार भी मान रहे हैं.

छतरपुर। जिले के छोटे से गांव केसरी पुरवा में रहने वाले भरत कुशवाहा माता के एक ऐसे ही अनोखे भक्त हैं, जिन्होंने माता को खुश करने के लिए अपने शरीर में जवारे उगाएं हैं और 9 दिनों तक ऐसे ही माता की भक्ति करते रहेंगे.

भक्त ने उगाए अपने शरीर में जवारे


शरीर पर जवारे उगाने की वजह से भरत कुशवाहा दिन भर पलंग पर ही लेटे रहते हैं. ना तो वह किसी प्रकार का फलाहार करते हैं और ना ही जल ग्रहण करते हैं. इतना ही नहीं 9 दिनों तक केवल एक ही स्थान पर बैठकर माता रानी की भक्ति में लीन है. उन्हें देखने के लिए आसपास के गांव के अलावा दूर-दूर से लोग आ रहे हैं.


भरत कुशवाहा की उम्र 22 साल है और छतरपुर जिले के महाराजा कॉलेज में बीए फाइनल के छात्र हैं. उनकी इस भक्ति को लेकर उनके परिवार के लोग और गांव के लोग ना सिर्फ हैरान है बल्कि उनकी इस भक्ति को कुछ लोग चमत्कार भी मान रहे हैं.

Intro: नवरात्रि आते ही माता के तमाम भक्त अपने अपने तरीके से उन्हें मनाने की कोशिश करने लगते हैं देवी को प्रसन्न करने के लिए उनका कोई भक्त व्रत रहता है तो कोई अनोखा अनुष्ठान करता है छतरपुर जिले के छोटे से गांव में रहने वाले भरत कुशवाहा माता के एक ऐसे ही अनोखे भक्त हैं जिन्होंने अपने शरीर में जवारे उग आए हैं और 9 दिनों तक ऐसे ही माता की भक्ति करते रहेंगे!


Body:विश्व पर्यटक स्थल खजुराहो से लगभग 7 किलोमीटर दूर एक छोटे से गांव केसरी पुरवा में रहने वाला भरत कुशवाहा नवरात्रों में माता की भक्ति के चलते आसपास के कई गांवों में प्रसिद्ध हो रहा है और यह प्रसिद्धि माता की अनोखी भक्ति को लेकर है दरअसल भरत कुशवाहा ने माता को प्रसन्न करने के लिए अपने पूरे शरीर में जवारे उग आए हैं और 9 दिनों तक के लिए अन्य जल का क्या किया है!

शरीर पर जवारे उगाने की वजह से भरत कुशवाहा दिन भर पलंग पर ही लेटे रहते हैं ना तो वह किसी प्रकार का फलाहार करते हैं और ना ही जल ग्रहण करते हैं इतना ही नहीं 9 दिनों तक केवल एक ही स्थान पर बैठकर माता रानी की भक्ति में लीन है उन्हें देखने के लिए आसपास के गांव के अलावा दूर-दूर से लोग आ रहे हैं!

भरत कुशवाहा की उम्र 22 साल है और छतरपुर जिले के महाराजा कॉलेज में b.a. फाइनल के छात्र हैं उनकी इस भक्ति को लेकर उनके परिवार के लोग और गांव के लोग ना सिर्फ हैरान है बल्कि उनकी इस भक्ति को कुछ लोग चमत्कार भी मान रहे हैं!

भरत कुशवाहा की दोस्त प्रदीप कुमार पाठक बताते हैं कि भरत कुशवाहा उनका दोस्त है और बचपन से ही उनके साथ पढ़ता रहा है अचानक पता नहीं उसे माता रानी की तरफ से क्या प्रेरणा हुई उसने इस प्रकार का संकल्प लिया है जवारे रखने के 3 दिन पहले से ही उसने खाना पीना छोड़ दिया था और माता की भक्ति में लीन हो गया!

बाइट_रज्जन लाल मिश्रा पुजारी
बाइट_गंगा राम सेवक
बाइट_प्रदीप पाठक दोस्त एवं स्थानीय निवासी

क्योंकि भरत कुशवाहा पिछले कई दिनों से ना तो कुछ खा रहे हैं और ना ही जागरण कर रहे हैं लगातार माता रानी की भक्ति में लीन है इसलिए गांव के ही 2 लोग उनकी सेवा में दिन रात लगे रहते हैं!


Conclusion:देवी के इस अनोखे भक्तों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं भरत कुशवाहा 9 दिन तक इसी तरह जवारों को अपने शरीर में उग आते हुए माता रानी की भक्ति करते रहेंगे!
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.