छतरपुर। जिले के छत्रसाल चौराहा पर बुधवार को एक छोटी सी लापरवाही ने बड़े हादसे को जन्म दे दिया. मिठाई कारखान में रेगुलेटर चालू कर गैस भट्टी में पाइप फिट करने के दौरान मिठाई आग लग गई. इस दौरान 20 मिनट के भीतर 5 सिलेंडर फटने से धमाके हुए.
दुकान के गेट के बाहर 50 से ज्यादा सिलेंडरों से भरी गाड़ी खड़ी थी. शुक्र है लोगों ने उसे हटा दिया. इस आग पर जल्द काबू न होने से धीरे-धीरे मिठाई दुकान के साथ ही निजी दंत क्लीनिक के साथ आसपास की दुकानों में फैल गई.
साथ ही एक-एक कर पांच गैस सिलेंडर फटने से पूरा शहर दहल गया. इस हादसे में अच्छी बात यह नहीं कि जनहानि नहीं हुई. इस हादसे में सबसे अधिक नुकसान दंत क्लीनिक संचालक का हुआ.
छत्रसाल चौराहा स्थित कृष्णा गोटीराम स्वीट्स के देवेंद्र सैनी सहित दो कारीगर एक गैस भट्टी पर और दूसरी पर छन्नूलाल पाल अपने साथी कारीगर के साथ मिठाइयां बना रहे थे. इस दौरान स्वरूप गैस एजेंसी का कर्मचारी लोडर वाहन से गैस के दो भरे सिलेंडर लेकर कारखाने पहुंचा और उतार कर कारीगरों को दिए.
इसके बाद गैस एजेंसी का कर्मचारी दुकान संचालक योगेश अग्रवाल से रुपए लेने चाला गया. इसी बीच दुकान के कर्मचारी देवेंद्र सैनी ने एक सिलेंडर में रेगुलेटर फिट करते हुए चालू किया और जलती गैस भट्टी के पास रखे दूसरे चूल्हे में फिट करने लगा.
गैस का प्रेशर अधिक होने के कारण पाइप हाथ से फिसल गया और जलती गैस भट्टी की ओर चला गया. जलती भट्टी पर गैस पड़ते ही आग की लपटें निकली और पास में रखे घी, तेल सहित प्लास्टिक सामग्री में आग लग गई.