छतरपुर। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो के मंदिर को कोरोना वायरस से बचाने के लिए भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने आदेश जारी किया है. जिसमें आगामी 31 मार्च तक के लिए इन मंदिरों में ताला लटका दिया गया है और पर्यटकों के लिए प्रवेश निषेध कर दिया गया है.
पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस के डर के चलते कई तरह की पाबंदियां लगाकर इस संक्रमण को रोकने की कवायद चल रही है. वहीं पर्यटन नगरी खजुराहों के मंदिरों में भी ताला लटका दिया गया है, आगामी 31 मार्च तक मंदिरों में पर्यटकों का प्रवेश निषेध रहेगा. साथ ही आगामी आदेश के बाद ही निर्धारित होगा की मंदिरों का गेट कब खोलना है. वहीं जब विदेशी पर्यटक मंदिर का भ्रमण करने आए तो गेट बंद देखकर चकित रह गए, घुमाने वाले गाइड पर्यटक उनको लेकर मतंगेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे. वहीं से उन्होंने मंदिरों का दर्शन किया.
खजुराहो के गाइड से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अचानक बंद गेट को देखकर पर्यटकों को काफी निराशा हुई है. लेकिन इस भयानक बीमारी को रोकने के लिए ऐसे कदम उठाना जरुरी है.