छतरपुर। जिले के बिजावर के सटई में एक कोरोना का मरीज सामने आया है. जिसके चलते सटई को सील कर दिया गया है. साथ ही एडीएम डीपी द्विवेदी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी व्हीएस त्रिवेदी ने क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
दरअसल जिले सहित देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में बिजावर अनुभाग के नगर परिषद सटई क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 11 में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के मिलने के कारण क्षेत्र को कंटेंटमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है.
वहीं एसडीएम डीपी द्विवेदी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी व्हीएस त्रिवेदी ने सटई का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि संक्रमित व्यक्ति कियोस्क बैंक की शाखा संचालित करता था. जिसकी जानकारी लगते ही कियोस्क बैंक को सील कर दिया गया है.
वहीं क्षेत्र के कियोस्क बैंक संचालक के कोरोना पॉजिटिव मिलने की खबर मिलते ही हड़कंप मच गया है. जिसके चलते उक्त व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों को होम क्वॉरेंटाइन कर दिया गया है. इसके अलावा उपयंत्री कपिल मोर के निर्देशन में कंटेंटमेंट जोन को प्रतिदिन सेनिटाइज और वहां के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही लोगों को घरों में ही रहने की सलाह दी जा रही है.