छतरपुर। जिले की नगर परिषद घुवारा में बीती रात एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. जिससे नगर में अफरा तफरी का माहौल बन गया है. आपकों बता दें कि नगर परिषद घुवारा के वार्ड नम्बर 10 का एक 25 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिला है. जो कि एक मोबाइल दुकान का संचालक है. वहीं थाना प्रभारी बीरेन्द्र परस्ते ने क्षेत्र में पुलिस बल की तैनाती करते हुए एरिया में आवाजाही बंद कर दी है. वहीं सीएमओ मिथलेश गोस्वामी ने तीन दिन के लिए बाजार बंद करवा दिया है.
दरअसल बीते 12 जुलाई को युवक की सैंपलिंग ली गई थी. जिसके बाद गुरुवार रात उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसके बाद आनन-फानन में प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर युवक को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. वहीं पूरे एरिया को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया है. इस दौरान मौके पर एसडीएम बड़ामलहरा नाथूराम गोंड़, तहसीलदार केके गुप्ता, विजयकांत त्रिपाठी और डॉक्टरों की टीम और पुलिस बल मौजूद रहा है.