ETV Bharat / state

खजुराहो : 50 करोड़ की लागत से छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर तैयार

50 करोड़ की लागत से छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का निर्माण पर्यटन नगरी खजुराहो में पूरा हो गया. 25 या 26 मार्च को केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल सीएम शिवराज इस सेंटर में होने वाले कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 10:50 PM IST

convention center ready at a cost of 50 crores
छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर तैयार

छतरपुर। जिला की पर्यटन नगरी खजुराहो में मध्य प्रदेश टूरिज्म की मदद से 50 करोड़ की लागत से छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. पर्यटन नगरी खजुराहो में अभी तक जितने भी बड़े आयोजन होते उन्हें होटल में आयोजित किया जाता था. लेकिन अब टूरिज्म विभाग का खुद का एक कन्वेंशन सेंटर होगा.कन्वेंशन सेंटर में एक साथ 1500 लोगों को बैठाया जाएगा.

खजुराहो को कन्वेंशन सेंटर की सौगात

25 मार्च से 3 दिनों तक चलने वाली पर्यटन कारोबारियों की बैठक इसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू होगी. इस दौरान 25 या 26 मार्च को केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और क्षेत्रीय सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी यहां मौजूद रहेंगे.खजुराहो की प्रसिद्धि और इसके अंतरराष्ट्रीय महत्व को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने ढाई साल पहले खजुराहो के सर्किट हाउस रोड पर कन्वेंशन सेंटर बनाने का काम शुरू किया था. कई एकड़ भूमि में बने इस कन्वेंशन सेंटर में 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

कई सुविधाओं से लैस है सेंटर

एक बड़ा हॉल, बीआईपी अतिथियों को आराम करने के लिए रिटायरिंग रूम, लगभग ढाई एकड़ का लोन मौजूद है. कन्वेंशन सेंटर में किचन, टॉयलेट, पार्किंग जैसी सुविधाएं भी अत्याधुनिक तरीके से तैयार की गई हैं .इस विशाल भवन में प्रवेश के लिए अलग-अलग द्वार और निकलने के लिए अलग द्वार होंगे.कन्वेंशन सेंटर का जायजा लेने कलेक्टर शैलेंद्र सिंह पहुंचे. सेंटर का निर्माण बी जी इंफ्रा वेंचर प्राइवेट लिमिटेड किया गया है. कलेक्टर के मुताबिक इसे बनाने में लगभग 50 करोड़ का खर्चा आया है.

छतरपुर। जिला की पर्यटन नगरी खजुराहो में मध्य प्रदेश टूरिज्म की मदद से 50 करोड़ की लागत से छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. पर्यटन नगरी खजुराहो में अभी तक जितने भी बड़े आयोजन होते उन्हें होटल में आयोजित किया जाता था. लेकिन अब टूरिज्म विभाग का खुद का एक कन्वेंशन सेंटर होगा.कन्वेंशन सेंटर में एक साथ 1500 लोगों को बैठाया जाएगा.

खजुराहो को कन्वेंशन सेंटर की सौगात

25 मार्च से 3 दिनों तक चलने वाली पर्यटन कारोबारियों की बैठक इसी कन्वेंशन सेंटर में शुरू होगी. इस दौरान 25 या 26 मार्च को केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और क्षेत्रीय सांसद और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा भी यहां मौजूद रहेंगे.खजुराहो की प्रसिद्धि और इसके अंतरराष्ट्रीय महत्व को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने ढाई साल पहले खजुराहो के सर्किट हाउस रोड पर कन्वेंशन सेंटर बनाने का काम शुरू किया था. कई एकड़ भूमि में बने इस कन्वेंशन सेंटर में 1500 लोगों के बैठने की व्यवस्था है.

कई सुविधाओं से लैस है सेंटर

एक बड़ा हॉल, बीआईपी अतिथियों को आराम करने के लिए रिटायरिंग रूम, लगभग ढाई एकड़ का लोन मौजूद है. कन्वेंशन सेंटर में किचन, टॉयलेट, पार्किंग जैसी सुविधाएं भी अत्याधुनिक तरीके से तैयार की गई हैं .इस विशाल भवन में प्रवेश के लिए अलग-अलग द्वार और निकलने के लिए अलग द्वार होंगे.कन्वेंशन सेंटर का जायजा लेने कलेक्टर शैलेंद्र सिंह पहुंचे. सेंटर का निर्माण बी जी इंफ्रा वेंचर प्राइवेट लिमिटेड किया गया है. कलेक्टर के मुताबिक इसे बनाने में लगभग 50 करोड़ का खर्चा आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.