छतरपुर। देशभर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिसको लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. वहीं छतरपुर जिले के महाराजपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित ने बीजेपी सरकार का विरोध करते हुए बैलगाड़ी पर बाइक को रखकर अनोखा प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है. जिसमें उन्होंने बढ़ी हुई पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी लाने और किसानों को राहत पहुंचाने की मांग की है.
इस मौके पर भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए. सोशल डिस्टेंसिंग को दरकिनार करते हुए कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित का ये प्रदर्शन कहीं न कहीं सवालों के घेरे में खड़ा हो गया, जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री 2 गज दूरी बनाए रखने की बात करते हैं, तो वहीं कांग्रेस विपक्ष की भूमिका निभाने के दौरान महामारी से भी नहीं डर रही है.
पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आए दिन राजधानी भोपाल में भी प्रदर्शन जारी है. जिसमें कांग्रेस लगातार बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की मांग कर रहे हैं.