ETV Bharat / state

छतरपुर: मंदिर पर झंडा लगाकर कांग्रेस ने की सभा, बीजेपी करेगी निर्वाचन आयोग से शिकायत - violation

उपचुनाव को लेकर लगे आचार संहिता लागू होने के बावजूद बड़मलहरा विधानसभा में कांग्रेस ने सार्वजनिक मंदिर में अपने पार्टी का झंडा लगाकर घंटों तक सभा की. जिसे लेकर बीजेपी ने निर्वाचन आयोग से शिकायत करने की बात कही है.

Congress flag on temple
मंदिर पर लगा कांग्रेस का झंडा
author img

By

Published : Oct 19, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Oct 19, 2020, 2:50 PM IST

छतरपुर। उपचुनाव को लेकर बड़ामलहरा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनावी जंग जारी है. जिसमें एक दूसरे पर गंभीर आरोपों का बौछार करते हुए एक दूसरे की काले कारनामे के चिट्ठे भी खोले जा रहे हैं. उपचुनाव को लेकर लगे आचार संहिता का कांग्रेस ने उल्लंघन करते हुए सार्वजनिक मंदिर में कांग्रेस पार्टी का झंडा लगा दिया.

मंदिर पर लगा कांग्रेस का झंडा

इन दिनों निर्वाचन आयोग के नियमों को दरकिनार करते हुए राजनीतिक पार्टियां सभाएं आयोजित कर रही है. रविवार को बड़ामलहरा विधानसभा के ग्राम पनवारी में कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती के समर्थन में पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह जग्गू राजा के नेतृत्व में ग्राम के मंदिर परिसर में सभा की गई. जहां सार्वजनिक मंदिर पर कांग्रेस पार्टी का झंडा लगा दिया गया, और बिना अनुमति के घंटों तक सभाएं चलती रहीं.

दोनों की पार्टियों के प्रत्याशी एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. मंदिर परिसर में झंडे और सभा की बात को लेकर जब बीजेपी नेता पुष्पेंद्र नाथ पाठक ने कहा कि कांग्रेस का काम है, निर्वाचन आयोग के नियमों को दरकिनार करना, आदेशों का उलंघन करना. जबकि बीजेपी कार्यकर्ता कभी भी इस तरह का कोई कार्य नहीं करते हैं. बीजेपी के पदाधिकारियों का कहना है कि वो इसके खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत करेंगे, और कांग्रेस पर कार्रवाई की मांग करेंगे.

छतरपुर। उपचुनाव को लेकर बड़ामलहरा में कांग्रेस और बीजेपी के बीच चुनावी जंग जारी है. जिसमें एक दूसरे पर गंभीर आरोपों का बौछार करते हुए एक दूसरे की काले कारनामे के चिट्ठे भी खोले जा रहे हैं. उपचुनाव को लेकर लगे आचार संहिता का कांग्रेस ने उल्लंघन करते हुए सार्वजनिक मंदिर में कांग्रेस पार्टी का झंडा लगा दिया.

मंदिर पर लगा कांग्रेस का झंडा

इन दिनों निर्वाचन आयोग के नियमों को दरकिनार करते हुए राजनीतिक पार्टियां सभाएं आयोजित कर रही है. रविवार को बड़ामलहरा विधानसभा के ग्राम पनवारी में कांग्रेस प्रत्याशी रामसिया भारती के समर्थन में पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह जग्गू राजा के नेतृत्व में ग्राम के मंदिर परिसर में सभा की गई. जहां सार्वजनिक मंदिर पर कांग्रेस पार्टी का झंडा लगा दिया गया, और बिना अनुमति के घंटों तक सभाएं चलती रहीं.

दोनों की पार्टियों के प्रत्याशी एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहे हैं. मंदिर परिसर में झंडे और सभा की बात को लेकर जब बीजेपी नेता पुष्पेंद्र नाथ पाठक ने कहा कि कांग्रेस का काम है, निर्वाचन आयोग के नियमों को दरकिनार करना, आदेशों का उलंघन करना. जबकि बीजेपी कार्यकर्ता कभी भी इस तरह का कोई कार्य नहीं करते हैं. बीजेपी के पदाधिकारियों का कहना है कि वो इसके खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत करेंगे, और कांग्रेस पर कार्रवाई की मांग करेंगे.

Last Updated : Oct 19, 2020, 2:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.