छतरपुर। जिले के बड़ामलहरा में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जंग जारी है. इस जंग में अब कंप्यूटर बाबा संत-समाज के साथ कूद पड़े हैं. स्थानीय नागरिकों के साथ रामबाग से बाबा ने संत समाज के साथ लोकतंत्र बचाओ यात्रा की रैली निकाली. साथ ही बिहारी जु मंदिर के पीछे बने मैदान में सभी साधुओं के साथ नुक्कड़ सभा भी की. इसके बाद उन्होंने कई सभाएं करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
बाबा ने कहा कि वो जनता से अपील करेंगे कि जिन गद्दारों ने आपके वोट को बेचकर आपको छला है, उन्हें वोट ना दें. कंप्यूटर बाबा ने कहा कि वो उन विधानसभा में जा रहे हैं, जहां-जहां वाेटर के साथ गद्दारी हुई है. जहां लोकतंत्र की हत्या हुई है. उन्होंने कहा कि वो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से कहना चाहते हैं कि वो और उनके साथियों ने लोकतंत्र की हत्या करते हुए, सरकार बनाई है. उनको ऐसी सरकार नहीं बनाना थी. जनता का विश्वास शिवराज सिंह पर नहीं था. जनता ने उनको उखाड़ फेंका था. कांग्रेस को जनता ने पांच साल दिए थे, आपको नहीं. आपको पांच साल इंतजार करना था.
उन्होंने कहा कि यदि शिवराज सिंह को इतना इंतजार नहीं करना था तो चुनाव लड़कर आना था. इस प्रकार की जो गद्दारी हुई है. अब धर्म और अधर्म की लड़ाई है, हम सब इसी को लड़ रहे हैं. बाबा ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि भारत का संविधान जिंदा रहे, संविधान, प्रजातंत्र की रक्षा हो. जिन्होंने खुद को बेचकर वोटर को धोखा दिया. बिकते हुए वो दूसरी सरकार में शामिल हो गए. इन्होंने जनता को छला है. संत समाज जनता के सामने जाकर इन गद्दारों की पोल खोले रहा है. हम सैकड़ों संत 25 विधानसभा में पहुंचकर इन गद्दारों को वोट नहीं देने की जनता और आप सब से अपील करते हैं.