छतरपुर। नगर पालिका सीएमओ ने लॉकडाउन के दौरान अच्छा काम करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया. सम्मान के रूप में सीएमओ ने उन्हें एक प्रशस्ति पत्र दिया प्रशस्ति पत्र मिलते ही कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे, तो कई कर्मचारी भावुक हो गए. कर्मचारियों को इस बात की बेहद खुशी है कि आखिर किसी ने तो उनके काम को सराहा और सम्मान दिया.
86 चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को किया सम्मानित
दरअसल, छतरपुर नगर पालिका में सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया ने कुल 86 चतुर्थ एवं तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को सम्मानित किया. जिनमें सफाई कर्मचारी, लाइट कर्मचारी, पेयजल कर्मचारी समेत अन्य कई विभागों के कर्मचारी थे. जिन्होंने कोरोना काल में अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ की. सीएमओ भदोरिया ने बताया कि यह कर्मचारी अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश का पालन करते हैं. कोरोना काल में इन तमाम कर्मचारियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपना अपना काम पूरी ईमानदारी से किया.
सम्मान पाकर कई कर्मचारी हुए भावुक
सीएमओ से सम्मान पाकर कई कर्मचारी भावुक हो उठे. सफाई कर्मचारी विनोद भारती बताते हैं कि उन्हें इस बात को लेकर बेहद खुशी है की नगर पालिका सीएमओ ने उनके काम को सराहा. उन्हें सम्मान दिया. उन्हें इस बात की बेहद खुशी है और ताउम्र उन्हें यह सम्मान याद रहेगा. बता दें कि एक और सफाई कर्मचारी आशीष ने बताया कि हम सभी इस बात को लेकर बेहद खुश हैं, कि सीएमओ ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया है. आशीष ने बताया कि यह सम्मान हम सभी को हमेशा इस बात का याद दिलाता रहेगा कि अपना काम पूरी ईमानदारी के साथ करना है.
Reality Check: अधूरा काम, जिला अस्पताल में स्वीकृत हुए oxygen plant, लेकिन नहीं हुए तैयार
सीएमओ ने कही ये बात
सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया बताते हैं कि जिस समय लोग अपने अपने घरों में थे. लोगों पर जान का खतरा था. ऐसे में हमारे नगर पालिका के कर्मचारी उन्हें मूलभूत सुविधाएं देने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे थे. चाहे पानी की व्यवस्था हो या सफाई या फिर सड़कों पर स्ट्रीट लाइट इन तमाम चीजों को लेकर रोज सैकड़ों शिकायतें आती थी, लेकिन इस सभी कर्मचारियों ने एकजुट होकर अपना काम पूरी ईमानदारी से किया. उन्होंने कहा कि 'आज खुशी है कि मैंने अपने इन कर्मचारियों को एक प्रशस्ति पत्र दिया है, जिसे देखकर मैं अपने आप में खुद सम्मानित महसूस कर रहा हूं.'