छतरपुर। पर्यटन नगरी खजुराहो के महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नवनिर्मित छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर का लोकार्पण किया. इसके साथ ही MICE रोड-शो 'मीट इन इंडिया' का शुभारंभ हुआ. इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के अलावा केन्द्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी साथ में थे.
कोरोना अलर्ट: सात नहीं 11 शहरों में होगा वीकेंड लॉकडाउन, सौंसर भी शामिल
मीट इन इंडिया प्रोग्राम
खजुराहो में आयोजित सेमिनार में सीएम शिवराज समेत अन्य मंत्री उपस्थित रहे. महाराजा छत्रसाल कन्वेंशन सेंटर में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा. मंत्री ऊषा ठाकुर और अन्य मंत्री शामिल हुए. इस मीटिंग में "मीट इन इंडिया" कार्यक्रम के तहत पूरे देश से लगभग 200 ट्रैवल्स एजेंट और माइस से जुड़े हुए प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से खजुराहो के टूरिज्म प्रमोशन एवं आईकॉनिक सिटी के तौर पर, खजुराहो को देश के 17 शहरों में से नंबर एक पर रखा गया है. इस संदर्भ में भी विचार मंथन और प्रारूप तैयार करके कार्ययोजना प्रस्तुत की गई.