ETV Bharat / state

बिजावर में निकली 75 मीटर की भव्य चुनरी यात्रा, भक्ती के रंग में रंगे श्रद्धालु - चुनरी यात्रा

बिजावर में 75 मीटर की भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होती हुई निकली. हजारों की तादाद में श्रद्धालु यात्रा में शामिल हुए.

छतरपुर में नकली 75 मीटर की चुनरी यात्रा
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 2:33 PM IST

छतरपुर। नगर के मुख्य मार्गों से 75 मीटर की भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई. यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्ति के रंगों में रंगे नजर आए. आस्था की इस यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों का विश्वास है कि उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी.

छतरपुर में नकली 75 मीटर की चुनरी यात्रा

नगर के मुख्य मार्गों से निकली इस भव्य यात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. यह यात्रा बड़ी देवी जी मंदिर प्रांगण से शुरु हुई. बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ें, मंजीरे, डीजे साउंड, घुड़सवारों के साथ ये यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली, जिसमें महिलाओं और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यात्रा में श्रद्धालु भक्तिगीतों पर नाचते नजर आए.

इस यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा. यात्रा में उमड़ी भीड़ को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे.

छतरपुर। नगर के मुख्य मार्गों से 75 मीटर की भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई. यात्रा में शामिल श्रद्धालु भक्ति के रंगों में रंगे नजर आए. आस्था की इस यात्रा में शामिल होने वाले भक्तों का विश्वास है कि उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी.

छतरपुर में नकली 75 मीटर की चुनरी यात्रा

नगर के मुख्य मार्गों से निकली इस भव्य यात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. यह यात्रा बड़ी देवी जी मंदिर प्रांगण से शुरु हुई. बैंड-बाजे, ढोल-नगाड़ें, मंजीरे, डीजे साउंड, घुड़सवारों के साथ ये यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली, जिसमें महिलाओं और युवतियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. यात्रा में श्रद्धालु भक्तिगीतों पर नाचते नजर आए.

इस यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रहा. यात्रा में उमड़ी भीड़ को देखते हुए किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए थे.

Intro:बिजावर में नगर के मुख्य मार्गो से निकाली गई चुनरी यात्रा,भगवा झंडे के साथ भक्ति गीतों केश भक्त झूमते नाचते दिखाई दिए,पुलिस व्यवस्था दिखी चाक चौबंद,भक्तो में आस्था है की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है,Body:बिजावर-म.प्र- -
बिजावर में निकली 75 मीटर की चुनरी यात्रा --युवतियों और महिलाओ ने लिया बढ़चढ़कर हिस्सा-- श्रद्धालुओं में दिखा जोश,उमड़ी भक्तो भीड़--
पिछले बर्ष की तरह इस बर्ष भी बिजावर में भव्य चुनरी यात्रा निकाली गई,यह चुनरी यात्रा बड़ी देवी जी मंदिर प्रांगण से बैंड बाजे ,ढोल नगाड़ों,मंजीरे ,डीजे साउंड ,घोड़े पर सवार,के साथ यह चुनरी यात्रा बड़ी देवी जी चौराहा से खटक्याना ,बस स्टैंड,भोलागिर मंदिर,रतनगंज मुहल्ले मैन मार्केट से नगर के मुख्य मार्गो से भृमण करते हुए, बापिस बड़ी देवी मंदिर पहुची जहाँ यात्रा का समापन हुआ,इस भव्य चुनरी यात्रा का नगर के लोगो ने यात्रा में शामिल भक्तो के लिए कई जगह पीने के लिए शीतल जल की व्यवस्था की थी इस चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में पुरुष,महिला,युवक, युवतियां,बच्चे,सभी लोग बैंड बाजे, ढोल नगाड़ों की ताल पर भगवा झंडे लेकर थिरकते नजर आए, तो वही चुनरी यात्रा में बिजावर की राजनैतिक दल के नेता भी एकजुट नजर आते दिखे,भव्य माता चुनरी में लोगो की बड़ी आस्था है लोगो का कहना चुनरी यात्रा में जो कोई पुरुष या महिला शामिल होता है उसे माता का आशीर्वाद प्राप्त होता है सच्ची श्रद्धा रखने वाले भक्तो की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है सड़क पर जब चुनरी यात्रा में शामिल श्रद्धालु युवक - युवतियां भक्ति गीतों की ताल पर डीजे,और ढोल नगाड़ों पर थिरकते नजर आए,चुनरी यात्रा के आगे कुछ भक्त अपनी खुशी में पटाखे फ़ोड़ते नजर आए,तो बही नगर पंचायत की ओर से चुनरी यात्रा के आगे-आगे पवित्रता को नजर में रखकर श्रद्धालुओं की भावनाओ की कद्र करते हुए पानी के टैंकर से सड़क पर पानी डालकर सड़क को साफ-सुथरा रखने का इंतजाम किया गया, भव्य चुनरी यात्रा की धार्मिकता को और श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने व्यबस्था को भी चाक-चौबंद रखा जिससे असमाजिक तत्त्व यात्रा से दूर रहे,

बाईट- 1- सीमा ददरया (महिला भक्त)
बाईट-2- पंकज दुबे (बड़ी देवी जी समिति अध्यक्ष)
बाईट-3- पूनम दुबे ( महिला श्रद्धालु)
बाईट-4- अरविंद अग्रवाल (जटाशंकर धाम ट्रस्ट अध्यक्ष)
Conclusion:चुनरी यात्रा में धूप तेज होने के बाबजूद भी श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया, धार्मिक चुनरी यात्रा पिछले वर्ष से ही प्रारंभ की गई है जिसमे महिलाए अधिक संख्या में दिखाई दी,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.