छतरपुर। जिले में क्रिसमस को लेकर तैयारी शुरु हो गई है. सभी चर्च में मसीही परिवार के द्वारा एक प्री प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों की संख्या में मसीही समाज के लोग मौजूद रहे. साथ ही कार्यक्रम में कई बच्चों और युवाओं ने शानदार प्रस्तुति दी. इस कार्यक्रम में छतरपुर जिले के फादर के अलावा मसीही समाज के कई और गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे.
चर्च के फादर ने बताया कि 25 से लेकर 29 तारीख तक यहां कई भव्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिस जगह इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है यह छतरपुर जिले का सबसे बड़ा चर्च है. और इसके पास में ही छतरपुर जिले का सबसे बड़ा मसीही अस्पताल भी मौजूद है.