छतरपुर। विश्व प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में एक और युवक की मौत का मामला सामने आया है. मृतक विजय कश्यप उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले का निवासी था. लेकिन वर्तमान में परिवार के साथ गुजरात में रह रहा था. वह गुजरात में फर्नीचर बनाने का काम करता था. मृतक विजय कश्यप कुछ दिन पहले अपनी पत्नी, साली एवं बेटे के साथ बागेश्वर धाम आया था. जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह चक्कर खाकर गिर गया. परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मृतक विजय को आते थे झटके: बताया जा रहा है कि मृतक झटके आने की बीमारी से पीड़ित था. इलाज के लिए परिवार के लोग उसे बागेश्वर धाम लेकर आए थे. परिवार के लोगों को उम्मीद थी कि बागेश्वर धाम के महंत धीरेंद्र शास्त्री को दिखाने के बाद वह बिलकुल ठीक हो जाएगा. लेकिन चक्कर आते ही युवक जमीन पर गिरा और उसके बाद उसकी हालात संभली नहीं.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
बागेश्वर बाबा ने दी भभूति, लेकिन नहीं बची जान: मृतक की साली मनीषा एवं सेवादार ने बताया की विजय कश्यप को धीरेंद्र शास्त्री के सामने ही चक्कर आ गया था. उसे जमीन पर गिरा देखकर बाबा ने भभूती दी और कुछ देर सेवा भी की. लेकिन कुछ देर बाद विजय के शरीर में हलचल होना बंद हो गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजन अंतिम संस्कार करने के लिए उसे वापस गुजरात ले गए. बता दें कि इससे पहले भी बागेश्वर धाम में कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं. जबलपुर के पनागर में पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान एक बच्ची की मौत हो गई थी.