छतरपुर। छतरपुर जिले में एक महिला को चार नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मार दी. बदमाशों ने महिला को गोली उस वक्त मारी जब वह अपने बच्चे को स्कूल लेने के लिए जा रही थी. तभी झाड़ियों में छिपे बदमाशों ने महिला को गोली मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. कुछ देर बाद एंबुलेंस की मदद से महिला को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां गंभीर हालत के चलते उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. इस दौरान उसकी मौत हो गई. Chhatarpur Woman Murder
महिला के सीने में मारी गोली : दिनदहाड़े हुई इस वारदात से घटना से शहर में दहशत का माहौल है. महिला का नाम ज्योति शुक्ला बताया जा रहा है. गोली महिला के सीने में लगी. ज्यादा खून बहने से उसकी हालत गंभीर हो गई. छतरपुर जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद महिला को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. मौत से पहले गंभीर रूप से घायल महिला ने बताया कि जिन लोगों ने उस पर गोली चलाई, वे चार लोग थे और सभी नकाबपोश थे. फिलहाल सभी आरोपी अज्ञात हैं. पुलिस सरगर्मी से आरोपियों की तलाश में जुट गई है. Chhatarpur Woman Murder
ये खबरें भी पढ़ें... |
गोली मारने का कारण साफ नहीं : महिला को गोली किस कारण से मारी गई है, फिलहाल इस बात का अभी खुलासा नहीं हो सका है. घटना की जानकारी देते हुए एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया कि गोली महिला की सीने के पास लगी. मौत से पहले महिला ने 4 लोगों के बारे में बताया है. सभी नकाबपोश थे. फिलहाल प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस के अनुसार घटना किस वजह से हुई है फिलहाल इस बात का पता अभी नहीं चल सका है.