ETV Bharat / state

Chhatarpur Toilet Dispute: घर में टॉयलेट बनवाने की सजा, दिव्यांग शख्स को चचेरे भाईयों ने पीटा, निर्माण भी तोड़ा - छतरपुर का शौचालय क्षतिग्रस्त

छतरपुर में टॉयलेट बनवाने पर 65 साल के दिव्यांग के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. दिव्यांग के चचेरे भाइयों ने घर में शौचालय बनवाने के नाम पर उसके हाथ पैर तोड़ दिए. आरोपियों ने टॉयलेट को भी तहस-नहस कर दिया. उसके हाथ की हड्डियां चार जगह से टूट गई है.(Chhatarpur Toilet Dispute) (Chhatarpur Toilet Destroyed) (Brothers beat Divyang for making Toilet in MP)

Chhatarpur Toilet Dispute
छतरपुर शौचालय विवाद
author img

By

Published : Aug 8, 2022, 10:53 PM IST

छतरपुर। छतरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां टॉयलेट बनवा रहे 65 साल के बुजुर्ग पर जानलेवा हमला किया गया. ये बुर्जुग दिव्यांग था, जो एक अच्छे काम की वजह से अपने ही परिवार का दुश्मन बन गया. दरअसल, ये अपने परिवार की महिलाओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए शौचालय बनवा रहा था, जो इनके परिवार वालों को रास नहीं आया. उन्होंने उससे उनकी दीवार के पास ही टॉयलेट बनवाने का विरोध किया, जब दिव्यांग शख्स ने उनकी बात नहीं मानी तो उसके चचेरे भाईयों ने उसपर लाठी डंडों से हमला कर दिया और उसके हाथ-पैर तोड़ दिए. (Brothers beat Divyang for making Toilet in MP)

Brothers beat Divyang for making Toilet in MP
एमपी में शौचालय बनाने पर भाइयों ने दिव्यांग को पीटा

जान का दुश्मन बना शौचालय: छतरपुर के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के खोंप गांव के बड़े पुरवा का ये मामला है. जहां तिजवा कुशवाहा को टॉयलेट बनवाने की सजा मिली है. परिवारवालों ने पहले तो उसे खूब पीटा, फिर उसके बनवाए टॉयलेट को भी तोड़ दिया. पीड़ित का कहना है कि अब तक वह और उसका पूरा परिवार शौच के लिए खुले में जाता रहा है. इसी वजह से उसने अपने घर पर शौच बनवाई. साथ ही दिव्यांग होने की वजह से उसे टॉयलेट की जरूरत महसूस हो रही थी. बहू-बेटियों को भी परेशानी होती थी, खासकर बारिश के मौसम में ज्यादा परेशानी आती थी. इन्ही सब वजहों से परेशान होकर उसने टॉयलेट बनवाने का सोचा था. (Chhatarpur Toilet Dispute)

टॉयलेट बनवाने के नाम पर विवाद: पीड़ित ने बताया कि मकान बनवाने के समय ही उसने सेप्टिक टैंक बनवा लिया था. बाद में कुछ और रुपए जुड़ने पर उसने सामान मंगवाया और आगे का काम शुरू करवाया. घर में शौचालय बन रहा था. पीड़ित ने आगे बताया कि, शौचालय बनवाने की बात उनके चचेरे भाइयों को रास नहीं आई. उन्होंने ये कहते हुए विरोध किया कि उनकी दीवार से सटाकर टॉयलेट खड़ा ना किया जाए, लेकिन जब पीड़ित ने काम बंद नहीं करवाया, तो रविवार की शाम मगन और दयाराम कुछ अन्य लोगों के साथ आए और लाठी-डंडे से पीड़ित पर हमला कर दिया. (Chhatarpur Toilet Destroyed)

Watch Video: छतरपुर के नौगांव में चुनावी हार से बौखलाए प्रत्याशी के समर्थकों ने घर में घुसकर की मारपीट, वीडियो वायरल

आरोपियों पर मामला दर्ज: गढ़ीमलहरा थाना एसआई मार्कंडेय मिश्रा का कहना है कि पहले से सेप्टिक टैंक बना था. फिलहाल ये लोग उसमें आगे का निर्माण करवा रहे थे. मिस्त्री को काम पर लगाकर तिजवा निवाड़ी गया हुआ था. मौका पाकर आरोपियों ने मिस्त्री को भगा दिया. तिजवा घर आया तो मिस्त्री को नहीं पाकर खुद ही सरिया काटने बैठ गया. इसी दौरान आरोपियों ने उस पर हमला किया. बयानों के आधार पर जांच की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी. फिलहाल पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

छतरपुर। छतरपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां टॉयलेट बनवा रहे 65 साल के बुजुर्ग पर जानलेवा हमला किया गया. ये बुर्जुग दिव्यांग था, जो एक अच्छे काम की वजह से अपने ही परिवार का दुश्मन बन गया. दरअसल, ये अपने परिवार की महिलाओं को होने वाली परेशानी को देखते हुए शौचालय बनवा रहा था, जो इनके परिवार वालों को रास नहीं आया. उन्होंने उससे उनकी दीवार के पास ही टॉयलेट बनवाने का विरोध किया, जब दिव्यांग शख्स ने उनकी बात नहीं मानी तो उसके चचेरे भाईयों ने उसपर लाठी डंडों से हमला कर दिया और उसके हाथ-पैर तोड़ दिए. (Brothers beat Divyang for making Toilet in MP)

Brothers beat Divyang for making Toilet in MP
एमपी में शौचालय बनाने पर भाइयों ने दिव्यांग को पीटा

जान का दुश्मन बना शौचालय: छतरपुर के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र के खोंप गांव के बड़े पुरवा का ये मामला है. जहां तिजवा कुशवाहा को टॉयलेट बनवाने की सजा मिली है. परिवारवालों ने पहले तो उसे खूब पीटा, फिर उसके बनवाए टॉयलेट को भी तोड़ दिया. पीड़ित का कहना है कि अब तक वह और उसका पूरा परिवार शौच के लिए खुले में जाता रहा है. इसी वजह से उसने अपने घर पर शौच बनवाई. साथ ही दिव्यांग होने की वजह से उसे टॉयलेट की जरूरत महसूस हो रही थी. बहू-बेटियों को भी परेशानी होती थी, खासकर बारिश के मौसम में ज्यादा परेशानी आती थी. इन्ही सब वजहों से परेशान होकर उसने टॉयलेट बनवाने का सोचा था. (Chhatarpur Toilet Dispute)

टॉयलेट बनवाने के नाम पर विवाद: पीड़ित ने बताया कि मकान बनवाने के समय ही उसने सेप्टिक टैंक बनवा लिया था. बाद में कुछ और रुपए जुड़ने पर उसने सामान मंगवाया और आगे का काम शुरू करवाया. घर में शौचालय बन रहा था. पीड़ित ने आगे बताया कि, शौचालय बनवाने की बात उनके चचेरे भाइयों को रास नहीं आई. उन्होंने ये कहते हुए विरोध किया कि उनकी दीवार से सटाकर टॉयलेट खड़ा ना किया जाए, लेकिन जब पीड़ित ने काम बंद नहीं करवाया, तो रविवार की शाम मगन और दयाराम कुछ अन्य लोगों के साथ आए और लाठी-डंडे से पीड़ित पर हमला कर दिया. (Chhatarpur Toilet Destroyed)

Watch Video: छतरपुर के नौगांव में चुनावी हार से बौखलाए प्रत्याशी के समर्थकों ने घर में घुसकर की मारपीट, वीडियो वायरल

आरोपियों पर मामला दर्ज: गढ़ीमलहरा थाना एसआई मार्कंडेय मिश्रा का कहना है कि पहले से सेप्टिक टैंक बना था. फिलहाल ये लोग उसमें आगे का निर्माण करवा रहे थे. मिस्त्री को काम पर लगाकर तिजवा निवाड़ी गया हुआ था. मौका पाकर आरोपियों ने मिस्त्री को भगा दिया. तिजवा घर आया तो मिस्त्री को नहीं पाकर खुद ही सरिया काटने बैठ गया. इसी दौरान आरोपियों ने उस पर हमला किया. बयानों के आधार पर जांच की जा रही है. मेडिकल रिपोर्ट आने पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी. फिलहाल पीड़ित का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.