ETV Bharat / state

Chhatarpur Crime News: छतरपुर पुजारी ने मंदिर में दफनाया मां का शव, लोग बोले-ये हिंदू संस्कृति के खिलाफ, कार्रवाई करें

छतरपुर में मंदिर एक पुजारी ने अपनी मां के मौत के बाद उनके शव को मंदिर में दफना दिया है. इसके साथ ही पुजारी अपनी माता का फोटो मंदिर परिसर में रख वहीं पर पूजा कर रहा है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग की है. chhatarpur priest buried mother body in temple, priest buried mother body in temple chhatarpur

priest buried mother body in temple chhatarpur
छतरपुर पुजारी ने मंदिर में दफनाया मां का शव
author img

By

Published : Oct 17, 2022, 11:00 PM IST

Updated : Oct 18, 2022, 12:40 PM IST

छतरपुर। जिले से एक मामला सामने आया है, जहां एक मंदिर में शव को दफना दिया गया है. मंदिर के पुजारी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. एक मंदिर के पुजारी ने अपनी मां की मौत के बाद उनके शव को मंदिर में ही दफना दिया. इतना ही नहीं उस जगह मां की तस्वीर रख पूजा-पाठ भी शुरू कर दी. इस पर अब विवाद शुरू हो गया है. मामला पुलिस और प्रशासन तक पहुंच गया है. (chhatarpur priest buried mother body in temple)

chhatarpur priest buried mother body in temple
छतरपुर पुजारी ने मंदिर में दफनाया मां का शव

मां का शव मंदिर में दफनाया: छतरपुर के प्रसिद्ध मोटे के महावीर मंदिर में महिला का शव दफनाया गया है. मंदिर समिति के लोगों ने कलेक्टर और कोतावाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. समिति के कार्यकर्ताओं का कहना है कि शव कब्र से बाहर निकालें और पोस्टमॉर्टम कर उसका अंतिम संस्कार कराया जाए. साथ ही शहर के लोगों ने इसपर आपत्ति जताई गई है.

हिंदू संस्कृति के खिलाफ पुजारी का कदम: मंदिर के सचिव आनंद शर्मा का कहना है कि संत शरीर बाबा आश्रम के परिसर में मंदिर के पुजारी की मां भगवती देवी लोहिया की 14 अक्टूबर को मृत्यु हो गई थी. उन्हें हिंदू संस्कृति के मुताबिक अग्नि देकर अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने मां के शव को इसी परिसर में दफना दिया. उन्होंने कब्र बनाकर उस पर अपनी मां की तस्वीर रखकर पूजा शुरू कर दिया था. आने वाले समय में वहां मूर्ति स्थापित करने वाले थे. लोगों का कहना है कि यह हिंदू संस्कृति के खिलाफ है. (priest buried mother body in temple chhatarpur)

priest buried mother body in temple chhatarpur
छतरपुर मंदिर में पुजारी ने दफनाया मां का शव

बेनूर हुई मां की दीपावली, खेल-खेल में गई मासूम की जान, झूला झूलते गले में फंसा साड़ी का फंदा

मामले की जांच में जुटी पुलिस: मंदिर में शव को दफनाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सागर हाइवे पर जाम लगा दिया है. पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जाम हटवाया. तहसीलदार, सीएसपी, कोतवाली टीआई, सिविल लाईन टीआई समाधि स्थल पर पहुंचे. सभी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. अपर कलेक्टर का कहना है कि आवेदन आया है मामले में अभी कुछ नहीं कह सकते, जांच की जा रही है.

छतरपुर। जिले से एक मामला सामने आया है, जहां एक मंदिर में शव को दफना दिया गया है. मंदिर के पुजारी ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. एक मंदिर के पुजारी ने अपनी मां की मौत के बाद उनके शव को मंदिर में ही दफना दिया. इतना ही नहीं उस जगह मां की तस्वीर रख पूजा-पाठ भी शुरू कर दी. इस पर अब विवाद शुरू हो गया है. मामला पुलिस और प्रशासन तक पहुंच गया है. (chhatarpur priest buried mother body in temple)

chhatarpur priest buried mother body in temple
छतरपुर पुजारी ने मंदिर में दफनाया मां का शव

मां का शव मंदिर में दफनाया: छतरपुर के प्रसिद्ध मोटे के महावीर मंदिर में महिला का शव दफनाया गया है. मंदिर समिति के लोगों ने कलेक्टर और कोतावाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है. समिति के कार्यकर्ताओं का कहना है कि शव कब्र से बाहर निकालें और पोस्टमॉर्टम कर उसका अंतिम संस्कार कराया जाए. साथ ही शहर के लोगों ने इसपर आपत्ति जताई गई है.

हिंदू संस्कृति के खिलाफ पुजारी का कदम: मंदिर के सचिव आनंद शर्मा का कहना है कि संत शरीर बाबा आश्रम के परिसर में मंदिर के पुजारी की मां भगवती देवी लोहिया की 14 अक्टूबर को मृत्यु हो गई थी. उन्हें हिंदू संस्कृति के मुताबिक अग्नि देकर अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए था, लेकिन उन्होंने मां के शव को इसी परिसर में दफना दिया. उन्होंने कब्र बनाकर उस पर अपनी मां की तस्वीर रखकर पूजा शुरू कर दिया था. आने वाले समय में वहां मूर्ति स्थापित करने वाले थे. लोगों का कहना है कि यह हिंदू संस्कृति के खिलाफ है. (priest buried mother body in temple chhatarpur)

priest buried mother body in temple chhatarpur
छतरपुर मंदिर में पुजारी ने दफनाया मां का शव

बेनूर हुई मां की दीपावली, खेल-खेल में गई मासूम की जान, झूला झूलते गले में फंसा साड़ी का फंदा

मामले की जांच में जुटी पुलिस: मंदिर में शव को दफनाने के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सागर हाइवे पर जाम लगा दिया है. पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जाम हटवाया. तहसीलदार, सीएसपी, कोतवाली टीआई, सिविल लाईन टीआई समाधि स्थल पर पहुंचे. सभी मौके पर पहुंचकर जांच कर रहे हैं. अपर कलेक्टर का कहना है कि आवेदन आया है मामले में अभी कुछ नहीं कह सकते, जांच की जा रही है.

Last Updated : Oct 18, 2022, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.