ETV Bharat / state

आग का तांडव: एक दिन में दो बार झाड़ियों में लगी आग, कई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - छतरपुर आग

छतरपुर के बीटीआई कॉलेज छात्रावास के पास स्थित झाड़ियों में एक दिन में 2 बार आग लगने की घटना सामने आई है. झाड़ियों में शाम में आग लगने पर रहवासियों ने काबू कर लिया था. लेकिन रात को लगी झाड़ियों में आग को कड़ी मशक्कत करते हुए दमकल विभाग की टीम ने काबू पाया.

chhatarpur fire caught on bushes
छतरपुर में झाड़ियों में लगी आग
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 1:53 PM IST

छतरपुर। गर्मी शुरू होते ही जंगल में आग लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. अलग-अलग जगहों से लगातार जंगल में आग लगने की घटना सामने आ रही है. इस बीच शुक्रवार की रात जिले के नौगांव शहर में स्थित बीटीआई कॉलेज छात्रावास परिसर के सामने रात 10 बजे एक बार फिर से अज्ञात कारणों के चलते झाड़ियों में आग लग गई. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार शाम के समय में भी इसी परिसर में आगजनी की घटना हुई थी, जिसे स्थानीय रहवासियों को मदद से बुझा लिया गया था. आग की खबर मिलते ही कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की मदद से फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने से कोई जन और धन हानि नहीं हुई.

पढ़ें ये भी खबरें...

झाड़ियों में लगी भीषण आग: जानकारी के अनुसार शहर में संचालित शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में स्थित छात्रावास के बगल में झाड़ियां है, जहां शुक्रवार के दिन दो बार आग लग गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बता दें कि शुक्रवार की शाम अचानक झाड़ियों में आग लग गई, जिसके बाद रहवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं देर रात एक बार फिर उसी झाड़ियों में आग लग गई जिसके लपटें दूर तक जाने लगी. इसके बाद कर्मचारियों और स्थानीय रहवासियों ने इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया. रात के करीब 2 बजे के लगभग सभी के संयुक्त प्रयासों से आग पर काबू पा लिया. आगजनी की घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

छतरपुर। गर्मी शुरू होते ही जंगल में आग लगने का सिलसिला भी शुरू हो गया है. अलग-अलग जगहों से लगातार जंगल में आग लगने की घटना सामने आ रही है. इस बीच शुक्रवार की रात जिले के नौगांव शहर में स्थित बीटीआई कॉलेज छात्रावास परिसर के सामने रात 10 बजे एक बार फिर से अज्ञात कारणों के चलते झाड़ियों में आग लग गई. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार शाम के समय में भी इसी परिसर में आगजनी की घटना हुई थी, जिसे स्थानीय रहवासियों को मदद से बुझा लिया गया था. आग की खबर मिलते ही कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की मदद से फायर बिग्रेड ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाया. हालांकि आग लगने से कोई जन और धन हानि नहीं हुई.

पढ़ें ये भी खबरें...

झाड़ियों में लगी भीषण आग: जानकारी के अनुसार शहर में संचालित शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में स्थित छात्रावास के बगल में झाड़ियां है, जहां शुक्रवार के दिन दो बार आग लग गई. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. बता दें कि शुक्रवार की शाम अचानक झाड़ियों में आग लग गई, जिसके बाद रहवासियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. वहीं देर रात एक बार फिर उसी झाड़ियों में आग लग गई जिसके लपटें दूर तक जाने लगी. इसके बाद कर्मचारियों और स्थानीय रहवासियों ने इस घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत करते हुए आग पर काबू पाने का प्रयास किया. रात के करीब 2 बजे के लगभग सभी के संयुक्त प्रयासों से आग पर काबू पा लिया. आगजनी की घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.