छतरपुर। जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार चिंतित है. वहीं जिला अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए तमाम तैयारियां कर ली हैं. कोरोना वायरस को लेकर एक विशेष आइसोलेटेड वार्ड भी तैयार किया गया है.
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि अस्पताल स्टाफ पूरी तरह से इस बीमारी से निपटने के लिए तैयार है. जिला अस्पताल के अंदर अलग से एक वार्ड बनवाया गया है जिसमें 10 बिस्तरों की व्यवस्था है. यह जिला अस्पताल की भीड़भाड़ वाले इलाके से अलग है. यहां पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं और इस बात का ध्यान भी रखा जाएगा कि पीड़ित व्यक्ति किसी अन्य सामान्य व्यक्ति के संपर्क में ना आ सके. उसे विशेष डॉक्टरों की देखरेख में रखा जाएगा.
सिविल सर्जन आरएस त्रिपाठी का कहना है कि हम लगातार लोगों को जागरुक कर रहे हैं, कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं. जिला अस्पताल के अंदर-बाहर और तमाम सरकारी और ऐसी जगह जहां पर लोग बड़ी संख्या में एकत्र होते हैं, वहां पोस्टर लगवा रहे हैं और लोगों को सावधान कर रहे हैं. कोरोना वायरस से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है केवल सावधानी और सतर्कता जरूरी है.