ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से बचने के लिए जिला अस्पताल तैयार, बारिश से पहले निपटने की तैयारी - सिविल सर्जन आरएस त्रिपाठी

कोरोना वायरस को लेकर छतरपुर जिला अस्पताल में तमाम तैयारियां कर ली गई हैं. सिविल सर्जन का कहना है कि इसे बारिश से पहले निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

corona virus
कोरोना वायरस से बचने तैयार जिला अस्पताल
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 8:54 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 9:25 AM IST

छतरपुर। जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार चिंतित है. वहीं जिला अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए तमाम तैयारियां कर ली हैं. कोरोना वायरस को लेकर एक विशेष आइसोलेटेड वार्ड भी तैयार किया गया है.

कोरोना वायरस से बचने तैयार जिला अस्पताल

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि अस्पताल स्टाफ पूरी तरह से इस बीमारी से निपटने के लिए तैयार है. जिला अस्पताल के अंदर अलग से एक वार्ड बनवाया गया है जिसमें 10 बिस्तरों की व्यवस्था है. यह जिला अस्पताल की भीड़भाड़ वाले इलाके से अलग है. यहां पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं और इस बात का ध्यान भी रखा जाएगा कि पीड़ित व्यक्ति किसी अन्य सामान्य व्यक्ति के संपर्क में ना आ सके. उसे विशेष डॉक्टरों की देखरेख में रखा जाएगा.

सिविल सर्जन आरएस त्रिपाठी का कहना है कि हम लगातार लोगों को जागरुक कर रहे हैं, कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं. जिला अस्पताल के अंदर-बाहर और तमाम सरकारी और ऐसी जगह जहां पर लोग बड़ी संख्या में एकत्र होते हैं, वहां पोस्टर लगवा रहे हैं और लोगों को सावधान कर रहे हैं. कोरोना वायरस से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है केवल सावधानी और सतर्कता जरूरी है.

छतरपुर। जिले में कोरोना वायरस को लेकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग लगातार चिंतित है. वहीं जिला अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उन्होंने कोरोना वायरस से निपटने के लिए तमाम तैयारियां कर ली हैं. कोरोना वायरस को लेकर एक विशेष आइसोलेटेड वार्ड भी तैयार किया गया है.

कोरोना वायरस से बचने तैयार जिला अस्पताल

जिला अस्पताल के सिविल सर्जन का कहना है कि अस्पताल स्टाफ पूरी तरह से इस बीमारी से निपटने के लिए तैयार है. जिला अस्पताल के अंदर अलग से एक वार्ड बनवाया गया है जिसमें 10 बिस्तरों की व्यवस्था है. यह जिला अस्पताल की भीड़भाड़ वाले इलाके से अलग है. यहां पर सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए गए हैं और इस बात का ध्यान भी रखा जाएगा कि पीड़ित व्यक्ति किसी अन्य सामान्य व्यक्ति के संपर्क में ना आ सके. उसे विशेष डॉक्टरों की देखरेख में रखा जाएगा.

सिविल सर्जन आरएस त्रिपाठी का कहना है कि हम लगातार लोगों को जागरुक कर रहे हैं, कई अभियान भी चलाए जा रहे हैं. जिला अस्पताल के अंदर-बाहर और तमाम सरकारी और ऐसी जगह जहां पर लोग बड़ी संख्या में एकत्र होते हैं, वहां पोस्टर लगवा रहे हैं और लोगों को सावधान कर रहे हैं. कोरोना वायरस से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है केवल सावधानी और सतर्कता जरूरी है.

Last Updated : Mar 17, 2020, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.