ETV Bharat / state

फिल्मी अंदाज में सरेराह महिला की गोली मारकर हत्या, पति ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

छतरपुर में पति के साथ घर जा रही महिला को बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं महिला के पति ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाया है. chhatarpur crime news, badmash shot woman on highway, victim husband accuses police

chhatarpur crime news
बदमाशों ने महिला को गोली मारी
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 7:41 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 9:06 PM IST

छतरपुर। शहर से तीन किलोमीटर दूर केड़ी गांव के पास एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला अपने पति के साथ बाइक से वापस छतरपुर लौट रही थी. इस दौरान फिल्मी अंदाज में बाइक सवार तीन युवक आए और बाइक बीच में रोककर कट्टे से फायरिंग करनी शुरू दी. जिससे महिली की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं मतृका के पति ने पुलिस पर सूचना के बाद भी देरी से पहुंचने का आरोप लगाया है. chhatarpur crime news, badmash shot woman on highway, victim husband accuses police

फिल्मी स्टाइल में आकर गोली बरसाने लगे बदमाश: घटना ओरछा रोड थाना स्थित केडी गांव के पास की है. छतरपुर में सिंचाई कॉलोनी के पीछे बजरंग नगर में रहने वाले मिजाजी लाल यादव पत्नी मथराबाई के साथ अपने पैत्रृक गांव धामची गए थे. गुरूवार रात मिजाजी पत्नी के साथ बाइक से वापस छतरपुर आ रहे थे, तभी ग्राम कैंड़ी के पास फोरलेन पर बाइक सवारतीन युवकों ने उन्हें रोक लिया. युवकों ने हत्या की एक पुरानी घटना का हवाला देते हुए फायर करना शुरू कर दिया. घटना में दो गोली मिजाजी की पत्नी मथराबाई को लगी. इसी बीच मिजाजी मौके से भाग निकले. थोड़ी देर बाद मिजाजी कैंड़ी के कुछ लोगों को साथ लेकर वापस आए, जहां उनकी पत्नी की लाश पड़ी थी और आरोपी फरार हो गए थे.

फिल्मी अंदाज में महिला को मारी गोली

Narmadapuram Road Accident भीषण हादसे में टीआई समेत तीन की मौत, एक बच्ची ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा, जाने कैसे हुआ हादसा

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप: वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि महिला को दो गोली लगी थी. मतृका के पति मिजाजी लाल यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित का कहना है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस 1 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची. (chhatarpur crime news) (badmash shot woman on highway) (victim husband accuses police)

छतरपुर। शहर से तीन किलोमीटर दूर केड़ी गांव के पास एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. महिला अपने पति के साथ बाइक से वापस छतरपुर लौट रही थी. इस दौरान फिल्मी अंदाज में बाइक सवार तीन युवक आए और बाइक बीच में रोककर कट्टे से फायरिंग करनी शुरू दी. जिससे महिली की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं मतृका के पति ने पुलिस पर सूचना के बाद भी देरी से पहुंचने का आरोप लगाया है. chhatarpur crime news, badmash shot woman on highway, victim husband accuses police

फिल्मी स्टाइल में आकर गोली बरसाने लगे बदमाश: घटना ओरछा रोड थाना स्थित केडी गांव के पास की है. छतरपुर में सिंचाई कॉलोनी के पीछे बजरंग नगर में रहने वाले मिजाजी लाल यादव पत्नी मथराबाई के साथ अपने पैत्रृक गांव धामची गए थे. गुरूवार रात मिजाजी पत्नी के साथ बाइक से वापस छतरपुर आ रहे थे, तभी ग्राम कैंड़ी के पास फोरलेन पर बाइक सवारतीन युवकों ने उन्हें रोक लिया. युवकों ने हत्या की एक पुरानी घटना का हवाला देते हुए फायर करना शुरू कर दिया. घटना में दो गोली मिजाजी की पत्नी मथराबाई को लगी. इसी बीच मिजाजी मौके से भाग निकले. थोड़ी देर बाद मिजाजी कैंड़ी के कुछ लोगों को साथ लेकर वापस आए, जहां उनकी पत्नी की लाश पड़ी थी और आरोपी फरार हो गए थे.

फिल्मी अंदाज में महिला को मारी गोली

Narmadapuram Road Accident भीषण हादसे में टीआई समेत तीन की मौत, एक बच्ची ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ा, जाने कैसे हुआ हादसा

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप: वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. बताया जा रहा है कि महिला को दो गोली लगी थी. मतृका के पति मिजाजी लाल यादव ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित का कहना है कि सूचना देने के बाद भी पुलिस 1 घंटे बाद घटनास्थल पर पहुंची. (chhatarpur crime news) (badmash shot woman on highway) (victim husband accuses police)

Last Updated : Oct 7, 2022, 9:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.