छतरपुर। जिले के नौगांव शहर से गुजरे पलेरा रोड पर दर्दनाक हादसा हो गया. उत्तर प्रदेश के खमा गांव में रविवार की देर रात सड़क पर खड़े रेत से भरे डंपर में पीछे से आ रही बाइक घुस गई. जिससे बाइक सवार दोनों युवकों की मौत हो गई. राहगीरों एवं एंबुलेंस की मदद से दोनों युवकों को सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर ड्यूटी डॉक्टर ने दोनों युवकों को मृत घोषित कर दिया. नौगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
खड़े डंपर में घुसी बाइक: जानकारी के मुताबिक, नौगांव शहर से पलेरा की ओर जाने वाले मार्ग पर उत्तर प्रदेश के अजनर थाना क्षेत्र के खमा गांव में सड़क पर खड़े रेत से भरे डंपर में पलेरा तरफ से आ रही अनियंत्रित बाइक घुस गई. दुर्घटनास्थल उत्तर प्रदेश का महोबा जिले का खमा गांव रहा. लेकिन नौगांव से पलेरा टीकमगढ़ तक डली सड़क मध्य प्रदेश शासन की होने के कारण सड़क पर होने वाली दुर्घटनाएं मध्य प्रदेश पुलिस के अंतर्गत आती हैं. इसलिए जानकारी लगने पर नौगांव थाना प्रभारी दीपक सिंह यादव मौके पर पहुंचे और शवों की शिनाख्त की. मृतकों की पहचान टीकमगढ़ जिले के ग्राम श्यावनी खास गांव के रहने वाले नीरज सिंह राठौर और रविंद्र सिंह सोलंकी के रूप में हुई है.
5 साल की बच्ची पर चढ़ा टैंकर, मौत: इंदौर के हीरा नगर थाना क्षेत्र में पानी का टैंकर 5 साल की बच्ची पर चढ़ गया. हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, टैंकर स्कीम नंबर 113 में पानी सप्लाई कर रहा था. इसी दौरान चालक को अपने घर के बाहर खेल रही बच्ची नजर नहीं आई और उस पर टैंकर चढ़ा दिया. वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने टैंकर चालक को पूरे मामले की जानकारी दी, लेकिन चालक तब तक बच्ची पर टैंकर चढ़ा चुका था. पुलिस ने आरोपी टैंकर चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
आबकारी अधिकारी की कार हुई हादसे का शिकार: शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा के बदरवास थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे पर एक बोलेरो कार अनियंत्रित होकर बिजली के दो खंभों के बीचों बीच जा फंसी. गनीमत यह रही कि जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान विद्युत सप्लाई बंद थी, नहीं तो बड़ा हादसा भी हो सकता था. इस घटना में उज्जैन जिला सहायक आबकारी अधिकारी सहित उनकी पत्नी व बेटा घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार इंदौर के रहने वाले जिला सहायक आबकारी अधिकारी रामहंस पचौरी (47) अपनी पत्नी संगीता पचौरी (45) ओर बेटे रोहित पचौरी (22) के साथ ग्वालियर से एक शादी समारोह में शामिल होकर बोलेरो कार से वापस इंदौर लौट रहे थे. ईश्वरी गांव के पास बोलेरो कार के सामने एक गाय आ गई. जिसे बचाने के फेर में वाहन हाइवे से उतरकर बिजली के खम्बों में फंस गया.