छतरपुर। धार्मिक स्थल पर बारीगढ़ नगर परिषद द्वारा दुकान निर्माण प्रस्तावित होने को लेकर चौरसिया समाज ने नाराजगी व्यक्त की है. गौरिहार मार्ग पर स्थित बालाजी मंदिर के पास चौरसिया समाज के देवता करुआ बाबा के स्थान पर सरकारी दुकानों का निर्माण कार्य प्रस्तावित होने से समाज में गुस्सा है. दुकान निर्माण रोके जाने की मांग को लेकर समाज के लोगों ने 13 मई यानि बुधवार को नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
चौरसिया समाज के लोगों ने बताया की जिस स्थान पर नगर परिषद द्वारा दुकान निर्माण कार्य प्रस्तावित है, वहां करुआ बाबा का पवित्र स्थान है. साथ ही यहां पर हरे-हरे पेड़ लगे हुए थे जिसे नगर परिषद द्वारा बिना सूचित किए काट दिए गए.
सरकारी जमीन पर था अतिक्रमण
नगर परिषद के भारसाधक अधिकारी एवं नायब तहसीलदार सुनील कुमार का कहना है की जिस स्थान पर नगर परिषद द्वारा दुकान निर्माण प्रस्तावित है, वह सरकारी जमीन है. नगर परिषद के अंतर्गत आती है. नगर परिषद ने स्थान पर दुकान निर्माण के लिए वर्क ऑर्डर जारी कर दिए हैं. साथ ही ठेकेदार भी अधिकृत कर दिए गए हैं. सरकारी जमीन पर कुछ लोग जबरन कब्जा किए हुए थे. इसलिए अतिक्रमणकारियों से सरकारी जमीन मुक्त कराई जा रही है.
धार्मिक स्थल को बचाने के लिए चौरसिया समाज करेगा पत्राचार
करूआ बाबा के स्थान को बचाने के लिए समाज के लोग एकजुट हो रहे हैं. उनका कहना है वर्षों पुराने इस स्थान पर नगर परिषद जबरन दुकानों का निर्माण करा रही है, जिससे उनकी आस्था पर चोट पहुंच रही है. स्थान को बचाने के लिए लॉकडाउन के बीच पत्राचार जारी रखा जायेगा.