छतरपुर। लवकुशनगर अनुविभाग क्षेत्र के मुड़हरा ग्राम पंचायत में एक साल पहले बना सीसी रोड अनियमितताओं की भेंट चढ़ गया. ग्रामीणों का आरोप है कि उपयंत्री ने घटिया निर्माण होने के बाद भी सीसी रोड को सही बताकर मूल्यांकन कर दिया था. जिसके चलते सीसी रोड एक साल भी नहीं चला, जगह-जगह गिट्टी उखड़ गई, जिससे रोड चलने लायक नहीं बचा है. ग्रामीण बलवीर चंसोरिया ने बताया कि गांव के कुर्मिन कुआं से लेकर गुलाब बेड़िया के मकान तक सीसी रोड निर्माण कराया गया था, उक्त निर्माण कार्य में रत्ती भर भी क्वालिटी नहीं होने के कारण एक महीने बाद ही सीसी रोड उखड़ने लगी थी.
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सीसी रोड बन रहा था, मौके पर ग्रामीणों ने निर्माण का विरोध किया था, साथ ही मौके पर पहुंचे उपयंत्री को ग्रामीणों ने उपयोग हो रहे मसाले को हाथ में लेकर दिखाया था, फिर भी घटिया निर्माण काम को हरी झंडी दे दी गई और उपयंत्री ने लाखों रुपये की लागत से तैयार सीसी रोड का मूल्यांकन कर दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि उन्होंने पहले जो शिकायत की थी, उस पर जनपद कार्यालय के अधिकारियों ने कोई जांच नही की. गारंटी पीरियड में सीसी रोड उखड़ने से ग्रामीणों में आक्रोश है.
उपयंत्री राजकुमार दीक्षित का कहना है कि सीसी रोड यदि गारंटी पीरियड में उखड़ गई है तो उनमें सुधार कार्य करवाया जाएगा. साथ ही सरपंच सचिव को नोटिस जारी कर कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी.