छतरपुर। जिले के बिजावर में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु किसानों को जागरूक करने के लिए भारतीय जनता पार्टी जन जागरण अभियान चला रही है. जिसके तहत भाजपा नेता गेहूं खरीदी केंद्र पहुंचकर किसानों को संक्रमण से बचने के लिए जागरुक कर रहे हैं.
किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए भाजपा लोगों को जागरूक कर रही है. इसी कड़ी में प्रांत व्यापी अभियान के तहत बुधवार को मंडल क्षेत्र के सात गेहूं खरीदी केंद्रों पर जागरण अभियान चलाया गया.
इस दौरान पूर्व विधायक पुष्पेंद्र नाथ पाठक, अशोक तिवारी, संजीव पांडे, जयप्रकाश ताम्रकार, पवन जैन, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजीव दुबे, नीरज भटनागर को दायित्व सौंपा गया था. भाजपा नेताओं ने किसानों को गमछे को साथी बनाने , 2 गज की दूरी बनाए रखने और त्रिकुटा चूर्ण उबालकर पीने सहित अन्य विधि से कोरोना से बचाव के लिए जागरूक किया. इस दौरान मनोज मिश्रा, केडी गोस्वामी, चंदू राजा भी अलग-अलग केंद्रों पर मौजूद थे.
छतरपुर में अब तक कोरोना वायरस का एक भी केस नहीं है, जिसके चलते जिले को ग्रीन जोन की श्रेणी में रखा गया है. वहीं अब तक मध्य प्रदेश में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 4 हजार से उपर पहुंच चुकि है.