छतरपुर। जल्द ही खजुराहो में वैश्विक स्तर का पायलट प्रशिक्षण संस्थान खोला जाएगा. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा के प्रयासों से क्षेत्र को यह बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. इस पायलट प्रशिक्षण केंद्र के खुलने से खजुराहो को विशेष पहचान भी मिलेगी.
इस संबंध में खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने एक वीडियो भी जारी किया है. जिसके माध्यम से उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी का आभार व्यक्त किया. वीडी शर्मा ने कहा कि इस प्रयास से देश के पांच हवाई अड्डों में खजुराहो की अपनी एक अलग पहचान होगी.
BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रसिद्ध मतंगेश्वर महादेव मंदिर में किए दर्शन
खजुराहो में अगर यह पायलट प्रशिक्षण केंद्र खुलता है, तो एक बार फिर खजुराहो कलाकृति के अलावा अपनी अलग पहचान बनाने में कामयाब हो जाएगा. जिससे न सिर्फ क्षेत्रीय जनता को काम मिलेगा बल्कि देश-विदेश से पर्यटन भी बढ़ जाएगा. फिलहाल इस घोषणा के बाद से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है. धरातल में यह प्रशिक्षण कब चालू होगा यह तो आने वाला वक्त बताएगा. पर इसके चालू होने से क्षेत्र में अपार संभावनाएं बनेंगी.