छतरपुर। जिले के गढ़ीमलहरा में आज भाजपा नेता और युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मणिकांत चौरसिया ने अपने निवास पर अपने क्षेत्र से आए वृद्ध महिलाओं को गेहूं उपलब्ध कराया.
दरअसल लॉकडाउन के दौरान गरीबों और मजदूरों के सामने रोजी रोटी का संकट है और ऐसे में गरीबों को खाने के लाले पड़ गए हैं. इसी कड़ी में आज गढ़ीमलहरा की कुछ हरिजन वृद्ध महिलाओं ने भाजपा नेता बीरेंद्र चौरसिया के घर पहुंच कर खाने के लिए गेहूं की मांग की. जिस पर बीरेंद्र चौरसिया और उनके बेटे भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मणिकांत चौरसिया ने सभी महिलाओं को अपने घर में रखे गेहूं का वितरण किया और साथ ही आधा दर्जन से अधिक महिलाओं को करीब 20- 20 किलो गेहूं उपलब्ध कराया और आगामी दिनों में हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया.
मणिकांत चौरसिया ने बताया की आज उनके घर पर कुछ वृद्ध महिलाएं आई थी और लॉकडाउन के दौरान खाने के लिए उनके पास कुछ भी नहीं है और हम जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी बनती है की ऐसे गरीबों की मदद करें और इसलिए हमने हमारी खेती से निकले हुए अनाज को आज गरीबों में वितरित किया है.