छतरपुर। जिले के लवकुशनगर में भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के तीन उपायों के तहत मंडी प्रागंण में पार्टी की मंसानुरुप कार्यक्रम आयोजित किया गया. भाजपा नगर परिषद उपाध्यक्ष अनिल त्रिपाठी के नेतृत्व में कोरोना से बचाव के तीन उपाय कार्यक्रम मंडी प्रागंण खरीदी केन्द्रों में सम्पन्न हुआ.
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता राकेश रिछारिया, मंडल अध्यक्ष खलक सिंह राजपूत, अशोक चौबे की मौजूदगी में अनिल त्रिपाठी ने मौजूद किसानों एवं पल्लेदारों को कोरोना वायरस से बचने के उपाए बताते हुए, कहा कि आप गमछा या मास्क लगाकर रखें, साथ ही आपस में 2 गज की दूरी बनाकर रखना है, गर्म पानी एवं त्रिकुटा चूर्ण का सेवन करें. खरीदी केन्द्र में मौजूद किसानों को गमछा, मास्क, सेनिटाइजर वितरित करते हुए उपस्थित किसानों से अनिल त्रिपाठी ने अपील की है कि आप लोग 2 गज की दूरी के साथ-साथ, गमछा, मास्क एवं साबुन से बार-बार हाथ धोएं ताकि हम लोग कोरोना महामारी को हरा सकें.