छतरपुर। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर इन दिनों अपने कथित भाई शालिगराम को लेकर चर्चाओं और विवादों में हैं. बीते दिन शालिगराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर दलित से मारपीट, गाली-गलौज करने और कट्टा लहराने का आरोप है. जब से भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है, तभी से लोगों को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की प्रतिक्रिया का सभी को इंतजार था. हालांकि पंडित धीरेंद्र शास्त्री उठ रहे इन विवादों पर साफ तौर पर कहा है कि जो करेगा वो भरेगा.
जो करेगा वो भरेगा: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि मीडिया के जरिए उन्हें शालिगराम द्वारा किए दुर्व्यवहार की जानकारी मिली है. बागेश्वर सरकार ने कहा कि मैं गलत के साथ नहीं हूं और कानून निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ इस मामले पर जांच करे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा हर मामले को मुझसे नहीं जोड़ा जाना चाहिए. आखिर में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि जो करेगा वो भरेगा.
क्या है मामला: बता दें पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई कहे जाने वाले शालिगराम कुछ दिन पहले छतरपुर के गढ़ में एक शादी समारोह में पहुंचे थे. यहां वे मुंह में सिगरेट और हाथ में कट्टा लिए हुए चल रहे थे. शादी समारोह में शालिगराम गालियां देते हुए कट्टा दिखाकर एक राई नृत्य को रोकने की बात कह रहे थे. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई ने शादी समारोह में दलितों के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी थी. जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. मामला बढ़ता देख पुलिस ने शालिगराम गर्ग के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 , 323, 506, 427 के अलावा एससी/एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.