छतरपुर। लवकुशनगर में शासन के निर्देश अनुसार टोटल लॉकडाउन होने से आगनबाड़ी केंद्र बंद हैं, लेकिन पात्र हितग्राही पूरक पोषण आहार से वंचित नहीं रहें, इसलिए परियोजना लवकुशनगर अंतर्गत आगनबाड़ी कार्यकर्ताओ एवं सहायिकाओं द्वारा डोर टू डोर जाकर रेडी टू ईट फूड का वितरण किया जा रहा है.
इस दौरान 6 माह से साल तक बच्चों और गर्भवती महिलाओं को खाना बांटा जा रहा है. कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन जैसी विषम परिस्थितियों में भी आगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों के घर-घर जा रही हैं और भोजन बांट रही हैं. बुधवार को परियोजना अधिकारी ममता वैद्य द्वारा ग्राम संजयनगर, गिरधोरी एवं रानीपुरा में रेडी टू ईट फूड के वितरण का निरिक्षण किया.
वहीं पर्यवेक्षक आकांक्षा गुप्ता द्वारा चंदला के आसपास के ग्रामों दुम्खेड़ा, चंदला नगरीय, छतपुरा, बसंतपुर आदि में रेडी टू ईट फ़ूड वितरण की मॉनिटरिंग भी की. पूरे विकासखंड की कार्यकर्ताएं एवं सहायिकाएं लगातार निगरानी कर रही हैं कि कोई भी हितग्राही लॉकडाउन के कारण शासन की योजनाओं के लाभ से वंचित ना रहे.