छतरपुर। जिला अस्पताल में रविवार सुबह एक महिला मरीज की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया. बता दें कि ये आरोप लगाने वाला परिवार शहर का रसूखदार परिवार है, जिनकी कांग्रेस पार्टी में अच्छी खासी पकड़ भी है. परिजनों का आरोप है कि उनके मरीज को अस्पताल में न तो उन्हें ऑक्सीजन सिलेंडर मिला, न ही सही से इलाज मिल पाया. इस कारण उनके मरीज की मौत हो गई.
अस्पताल में नहीं मिला इलाज
महिला कांग्रेस की इस नेता ने आरोप लगाए हैं कि देर रात वो अपने परिजन को लेकर अस्पताल पहुंचे थे. अस्पताल में उन्हें देखने के लिए डॉक्टर तक मौजूद नहीं था. अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं होने पर बहुत मुश्किल से वो एक सिलेंडर ऑक्सीजन की व्यवस्था कर पाए. इस दौरान अस्पताल में लगातार लापरवाही और उनके मरीज को सही इलाज नहीं मिलने से मरीज की मौत हो गई.
मध्य प्रदेशः छतरपुर जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से 6 मरीजों ने तोड़ा दम!
कलेक्टर, सीएम ने नहीं उठाया फोन
महिला कांग्रेस की इस नेता का कहना है कि राजनीतिक रसूख होने के बाद भी न तो कलेक्टर ने उनका फोन उठाया, न सीएम ने. महिला कांग्रेस की इन नेता का आरोप है कि किसी तरह की मदद नहीं मिलने पर उनके परिजन की मौत हो गई. उनका आरोप है कि कलेक्टर अगर फोन उठा लेते तो शायद अस्पताल में उनके मरीज को ठीक से इलाज मिल जाता.