ETV Bharat / state

देर रात बिजली के खंभे में लगी अचानक आग, धू-धू कर जलने लगा डीपी बॉक्स - बिजली खंभा

छतरपुर के बिजावर में बिजली खंभे के डीपी में अचानक आग लग गई. घटना से इलाके के लोग दहशत में आ गए. बाद में आग बुझाकर बिजली बहाल किया गया.

बिजली के खंभे में लगी आग
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 1:22 PM IST

छतरपुर। बिजावर के पांडेय मोहल्ले में बीती रात अचानक बिजली के खंभे में आग लग गई. आग लगने से डीपी फट गई. इसकी आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए. अप्रिय घटना के डर से मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल बन गया.


मामला छतरपुर के बिजावर का है, जहां पांडेय मोहल्ले में देर रात अचानक अज्ञात कारणों से बिजली के खम्बे में लगे डीपी बॉक्स में एकाएक आग लग गई. घटना के बाद घर से बाहर निकले लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में बिजली विभाग के कर्मचारियों को घटना की जानकरी दी.

बिजली के खंभे में लगी आग


कुछ देर बाद कर्मचारियों ने आग को बुझाकर बिजली को बहाल किया. आगे इस तरह की घटना न हो, इसके लिए लाइन को दुरुस्त किया गया. कहा जा रहा है कि बिजली की ज्यादा खपत और डीपी बॉक्स पर ज्यादा भार के चलते इसमें आग लगी. वहीं बिजली विभाग के ओआईसी ने कहा कि इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

छतरपुर। बिजावर के पांडेय मोहल्ले में बीती रात अचानक बिजली के खंभे में आग लग गई. आग लगने से डीपी फट गई. इसकी आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए. अप्रिय घटना के डर से मोहल्ले में अफरातफरी का माहौल बन गया.


मामला छतरपुर के बिजावर का है, जहां पांडेय मोहल्ले में देर रात अचानक अज्ञात कारणों से बिजली के खम्बे में लगे डीपी बॉक्स में एकाएक आग लग गई. घटना के बाद घर से बाहर निकले लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया. मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में बिजली विभाग के कर्मचारियों को घटना की जानकरी दी.

बिजली के खंभे में लगी आग


कुछ देर बाद कर्मचारियों ने आग को बुझाकर बिजली को बहाल किया. आगे इस तरह की घटना न हो, इसके लिए लाइन को दुरुस्त किया गया. कहा जा रहा है कि बिजली की ज्यादा खपत और डीपी बॉक्स पर ज्यादा भार के चलते इसमें आग लगी. वहीं बिजली विभाग के ओआईसी ने कहा कि इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं.

Intro:देर रात बीच बस्ती में लगे बिजली के खम्बे में अचानक से आग लग गयी,जिससे चैन की नींद सो रहे लोग ,आबाज सुन कर अपने अपने घर से बाहर निकले तो देखा कि खम्बे में लगा dp बॉक्स धु-धु कर जल रहा हैBody:बिजावर -म.प्र --

अचानक खम्बे में लगी आग से मुहल्ले में मची अफरा-तफरी

मामला है बिजावर के पांडेय मुहल्ला का जहाँ देर रात अचानक से अज्ञात कारणों से बिजली खम्बे में लगे D P बॉक्स में एकाएक आग लग गयी,और बॉक्स धू-धू कर जलने लगा,जिससे लोग अपने घरो से बाहर से बाहर निकल आये,और खम्बे के पास लोगो के घर भी बील्कुल पास में ही है इसी बजह से लोग किसी अप्रिय घटना से डर कर सहम गए,लोगो मे अफरा-तफरी का माहौल हो गया जिससे कुछ लोगो ने तुरंत ही आनन-फानन में बिजली विभाग के कर्मचारियों को फोन पर सूचित कर घटना की जानकरी दे दी,,जिसके कुछ देर बाद कर्मचारियो ने आग को शांत कर बंद हुई बिजली को शुरू कर दिया, एवं पूरी लाइन में आगे ऐसी घटना ना हो उसके लिए लाइन को दुरुस्त किया गया,बिजली की अधिक खपत और D P बॉक्स पर अधिक भार से घटना का आकलन किया जा रहा है फिलहाल बिजली सुधार दी गयी है एक बड़ा हादसा टल गया है
जब बिजली विभाग के oic से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि हमे जैसे ही सूचना प्राप्त हुई हमने तुरंत ही एक्शन लिया और कोई बड़ी घटना न हो जिसके लिए हमने पुख्ता इंतजाम किए ,और क्षेत्र में लगातार टीम बनाकर सभी बिजली समस्याओं को दुरुस्त किया न रहा है

बाईट-1-ज्ञानेश त्रिपाठी(OIC बिजली विभाग बिजावर)


Conclusion:बिजली के खम्बे का घरो के नजदीक होने के कारण लोगो मे दहशत का माहौल था, हो सकता है बढ़ते तापमान और अधिक बिजली की खपत से बॉक्स पर भार बढ़ गया हो जिससे बॉक्स में सॉर्ट सर्किट की बजह से आग लग गयी हो,लेकिन बाद हादसा टल गया,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.