छतरपुर। जिले के राजनगर में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पिछले 1 वर्ष से 11 हजार वोल्टेज लाइन का खंभा बुरी तरह से टूटा पड़ा है. लेकिन पावर की सफ्लाई चालू है, खंभा एक पेड़ के सहारे टिका हुआ है. गर्मी का मौसम होने के चलते तेज हवाओं के कारण कभी भी यह खंभा जमीन पर गिर सकता है और बड़ा हादसा हो सकता है. बड़ी बात यह है कि, ग्रामीणों द्वारा विद्युत विभाग को जानकारी देने के बाद भी आज तक दूसरा खंभा नहीं लगाया गया.
दरअसल, छतरपुर जिले की राजनगर के विक्रमपुर रोड से महज 6 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम चौबर गांव है. यहां बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कई परिवारों के लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. इसका सबसे ज्यादा खामियाजा एक परिवार को भुगतना पड़ सकता है. ऐसा नहीं है कि, इसकी जानकारी ग्रामीणों ने विभाग के अधिकारियों को नहीं दी. जानकारी देने के बावजूद विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने 1 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया.