छतरपुर। जिले के नौगांव में एक वृद्ध की मछली पकड़ने के दौरान जाल में फंसने से मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज, मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि, नौगाव के 62 वर्षीय वृद्ध रामसेवक रैकवार सोमवार सुबह घर से निकले थे, जिसके बाद देर रात तक घर नहीं पहुंचे. परिजनों ने जांच पड़ताल की, तो रामसेवक का शव नवोदय विद्यालय के पास हनुमान मंदिर की तलैया में तैरता हुआ मिला. वहीं रामसेवक रैकवार की साइकिल व थैला तलैया के किनारे रखा हुआ था. जांच करने पर पता चला कि, वो मछली के जाल में फंसा हुआ है. परिजनों का कहना है कि, वह अक्सर मछली पकड़ने के लिए तलैया पर जाया करते थे, हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि, वह जाल में कैसे फंसे, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.