छतरपुर। खजुराहो में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कृषि विज्ञान केंद्रों की 26वीं जोनल वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है. पर्यटन नगरी खजुराहो 27 से 29 जुलाई तक चलने वाली इस कार्यशाला का शुभारंभ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किया. खजुराहो में आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य रूप से पर बुंदेलखंड अंचल की कृषि पर चर्चा हुई जिसमें क्षेत्र के घटते जलस्तर, सूखा पलायन और यहां की मिट्टी को कैसे उपजाऊ बनाया जा सकता जैसे विषय सामिल रहे.
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कार्यशाला को संबोधित किया. अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसीलिए भारत सरकार ने कृषि बजट में भरपूर बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि खजुराहो में आयोजित इस कार्यशाला में मुख्य रूप से बुंदेलखंड अंचल की कृषि पर चर्चा जरूर होनी चाहिए. क्षेत्र का घटता जलस्तर, सूखा पलायन चिंता का विषय है. यहां की मिट्टी को कैसे उपजाऊ बनाया जा सकता है, इस पर विचार हो. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री सम्मान निधि देकर छोटे किसानों को संजीवनी देने का काम किया है. हर गरीब का घर बने सब को पीने का पानी मिले और किसान मजबूत हो यह हमारा लक्ष्य है.
कार्यशाला में खजुराहो सांसद बीडी शर्मा ,हमीरपुर सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल, जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति, आईसीआर के उपमहानिरीक्षक अशोक सिंह, कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर की कुलपति एसके राव व पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस बड़ी कृषि विज्ञानिक मौजूद रहे.