भोपाल। उज्जैन में बीजेपी के संगठन मंत्री प्रदीप जोशी का एक युवक के साथ अंतरंग और अश्लील चैट वायरल होने के बाद भले ही बीजेपी ने उन्हें तत्काल पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया हो, लेकिन कांग्रेस इस मुद्दे पर बीजेपी पर हमलावर नजर आ रही है. महिला कांग्रेस का कहना है कि अभी लोग राघव जी को भूले भी नहीं थे कि बीजेपी के एक और राघवजी बेनकाब हो गये.
मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मांडवी चौहान ने कहा कि ये पूरा मामला बीजेपी के चाल-चरित्र और चेहरे को उजागर करता है. इस घटना पर कुछ भी कहने में केवल शर्म आती है. बीजेपी बहुत बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन उन्हें ये पता होना चाहिए कि लोग अभी राघवजी को भूले भी नहीं थे कि उसका दूसरा चेहरा सबके सामने आ गया. मांडवी ने कहा कि इस मामले में चर्चा नहीं करना चाहेंगे क्योंकि ये कैसा कृत्य है, जिसे पूरा प्रदेश और देश जानता है.
मध्यप्रदेश बीजेपी के उज्जैन संभाग के संगठन मंत्री प्रदीप जोशी का अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी ने तत्काल प्रदीप जोशी को पद मुक्त कर दिया है. खासकर विधानसभा सत्र के दौरान हुई इस घटना से बीजेपी एक तरह से बैकफुट पर आ गई है. सत्ताधारी दल को सदन में बीजेपी को घेरने का एक और मौका मिल गया है. हालांकि, तत्काल कार्रवाई कर बीजेपी ने इस हरकत पर पर्दा डालने की कोशिश की है और प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत खुद इस मामले की जांच कर रहे हैं, लेकिन इस घटना के चलते बीजेपी को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है.