भोपाल। राजधानी में अब लोगों को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना महंगा साबित हो सकता है. राजधानी में स्मार्ट सिटी योजना के तहत शुरू हुए इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) ने अपनी उपयोगिता साबित कर दी है. आईटीएमएस ने 10 हजार से अधिक ऐसे वाहनों की पहचान की है जो बार-बार ट्रैफिक नियमों का उलंघन करते पाए गए हैं.
![bhopal, mp](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2495963_image.jpg)
आईटीएमएस के जरिए ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार चालानी कार्रवाई सीधे उनके घरों पर चालान भेजकर की जा रही है. इसके बावजूद भी हजारों वाहन चालक लापरवाही बरत रहे हैं. और ट्रैफिक नियम को तोड़ रहे हैं. जिन्हें अब चिन्हित कर लिया गया है और अब ट्रैफिक पुलिस, आरटीओ इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
स्मार्ट सिटी भोपाल के अधिकारी ने बताया कि लगातार ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले वाहन चालकों की सूची आरटीओ को सौंप दी गयी है. वहीं आरटीओ भोपाल सड़क सुरक्षा सप्ताह के बाद ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की योजना बना रहा है. बता दें ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ लाइसेंस के रद्दीकरण और वाहन जब्ती जैसी कार्रवाई की जा सकती है. यह कार्रवाई उन वाहन चालकों के विरुद्ध की जाएगी जिन्होंने दो बार से ज्यादा ट्रैफिक नियमों को तोड़ा है और चालान भेजे जाने के बावजूद उसका भुगतान नहीं किया है.
आईटीएमएस सिस्टम ने लगभग 8 माह पहले चलानी कार्रवाई करना शुरू किया था. इस कार्रवाई के दौरान कई ऐसे वाहन चालकों को भी रिकॉर्ड किया गया है जो आदतन ट्रैफिक नियमों का उलंघन कर रहे हैं. आपको बता दें कि इस सिस्टम को शहर के सभी मुख्य चौराहों और सड़कों पर लगाया गया है जो ट्रैफिक व्यवस्था की मॉनिटरिंग करने के साथ वाहन चालकों पर भी नजर रखता है.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)