भोपाल। प्रदेश सरकार ने आईएएस तरुण पिथोड़े को भोपाल जिले का नया कलेक्टर बनाया है. भोपाल के कलेक्टर सुदामा खाड़े को हटाकर मंत्रालय में पदस्थ कर दिया गया. जिसके बाद से ही भोपाल के नए कलेक्टर इंतजार था. तेजस्वी नायक को बैतूल जिले का कलेक्टर बनाया गया है.
राज्य सरकार ने करीब एक हफ्ते पहले भोपाल कलेक्टर सुदामा खाड़े को हटाकर मंत्रालय भेज दिया था. जिसके बाद नगर निगम भोपाल के आयुक्त बी विजय दत्ता को भोपाल कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था. लेकिन अब तरुण पिथोड़े को राजधानी भोपाल की कमान सौंप दी गई है.
माना जा रहा था कि भोपाल जिले के कलेक्टर के लिए कई आईएएस अधिकारियों के नाम आगे चल रहे थे. जिनमें तेजस्वी नायक और मनीष सिंह को सबसे आगे बताया गया था. मनीष पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह की पसंद बताए जाते हैं, लेकिन सरकार ने बैतूल कलेक्टर तरुण पिथोड़े को भोपाल का कलेक्टर बनाकर उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है.
नए तबादलों में मंत्रालय में पदस्थ आईएएस तेजस्वी एस नायक को बैतूल जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है, जबकि सतना कलेक्टर विशेष गढ़पाले की जगह सत्येंद्र सिंह को नया कलेक्टर बनाया गया है. विशेष गढ़पाले को विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ किया गया है.