श्रीनगर: पाकिस्तान ने आज तड़के एक बार फिर से अपने नापाक इरादों को अंजाम देते हुए सीजफायर (संघर्ष विराम) का उल्लंघन किया है. इस बार पाक ने पुंछ जिले के नियंत्रण रेखा से सटे कृष्णा घाटी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की है. सेना ने प्रभावी तरीके से जवाबी कार्रवाई की है. फिलहाल फायरिंग रुकी हुई है.
सीमा पार से आज तड़के 6 बजे फायरिंग किए जाने की खबर मिली. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है. खबर है कि अभी फायरिंग रुक गई है. लेकिन पाकिस्तान की ओर से लगभग एक घंटे तक भारतीय चौकियों पर फायरिंग हुई.
- https://twitter.com/ANI/status/1100950141299761155
बता दें कि पाकिस्तान इस वक्त भारतीय सेना द्वारा पीओके में आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से बौखलाया हुआ और वह इसी बात का बदला लेने के लिए भारत के खिलाफ कायराना हरकतें करने से बाज नहीं आ रहा है.बुधवार को पाकिस्तान ने अपने फाइटर जेट एफ-16 को भारतीय सीमा में बमबारी करने के लिए भेजा था. उसने सेना को निशाना बनाने की कोशिश भी की थी. हालांकि भारत ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को उसके ही धरती पर मार गिराया.
दूसरी तरफ अमेरिका ने पाकिस्तान से साफ शब्दों में कहा है कि वह अपने जमीन पर पनप रहे आतंकवाद को समाप्त करे.