भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश की 10वीं बोर्ड की परीक्षा आज से शुरू हो गई है. इस बार प्रदेश के प्रत्येक संवेदनशील, अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे से निगरानी रखी जा रही है. आज पहले दिन संस्कृत का पेपर था. परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक का है.
शुक्रवार से शुरू हुई 10वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए छात्र सुबह 8:30 बजे के पहले ही परीक्षा केंद्र पहुंचे. छात्रों के लिए रिपोर्टिंग टाइम 8:30 बजे का रखा गया था जबकि केंद्र अध्यक्ष की अनुमति से 8:45 तक प्रवेश ले सकते हैं. वहीं इस बार 9 बजे प्रश्न पत्र खोलने के निर्णय लिए गए हैं. वहीं, सघन चेकिंग के बाद ही छात्रों को कक्षा में प्रवेश दिया जा रहा है.
प्रश्नपत्रों के व्हाट्सएप पर आउट होने की संभावना खत्म हो सके इसलिए इस बार छात्रों को 8:50 पर कॉपियां वितरित करने, 8:55 पर प्रश्न पत्र वितरित करने और 9 बजे छात्रों द्वारा अपना प्रश्न पत्र खोलने का निर्णय लिया गया.
बता दें कि, हर बार 8:30 बजे कक्षा में प्रवेश के 5 मिनट बाद ही प्रश्न पत्र दे दिया जाता था, लेकिन लगातार नकल के मामले सामने आने के बाद इस बार कड़ी सुरक्षा के साथ परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के प्रयास किए जा रहा है.