भोपाल। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता हटते ही मध्य प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादलों का दौर जारी है. राजधानी भोपाल सहित रायसेन, धार, डिंडौरी, खंडवा, निवाड़ी, दमोह, पन्ना, मंदसौर, सीहोर, शाजपुर, आगर-मालवा सहित कई जिलों के कलेक्टरों को इधर से उधर किया गया है. जबकि प्रशासनिक विभाग के कई अन्य अधिकारियो के विभागों में फेरबदल किया गया है.
अजय सिंह गंगवार नीमच जिले का कलेक्टर बनाया गया है. खंडवा कलेक्टर विशेष गढ़पाले को सतना जिले का कलेक्टर बनाया गया है, इसी तरह डिंडौरी कलेक्टर सुरभि गुप्ता को अलिराजपुर जिले की कमान सौंपी गई है. वीरेंद्र सिंह रावत को शाजापुर जिले का सूफिया फारूकी वली को रायसेन जिले की जिम्मेदारी दी गई है. आगर-मालवा के कलेक्टर अजय गुप्ता का तबादला सीहोर किया गया है. जबकि शाजापुर जिले के श्रीकांत भनोट को धार जिले का कलेक्टर बनाया गया है.
मनोज पुष्प को मंदसौर जिले का कलेक्टर बनाया गया है. बक्की कार्तिकेयन को डिंडौरी जिले की जिम्मेदारी दी गई है. अक्षय कुमार सिंह निवाड़ी जिले के कलेक्टर होगे. कर्मवीर शर्मा पन्ना जिले की जिम्मेदारी संभालेंगे. तरुण राठी दमोह जिले के कलेक्टर बनाए गए हैं. तन्वी सुंद्रियाल को खंडवा, शशि भूषण सिंह को कटनी जिले का, अक्षय कुमार वर्मा को आगर-मालवा जिले का कलेक्टर बनाया गया है.
इन अधिकारियों के विभागों में हुआ फेरबदल
भोपाल कलेक्टर सुदाम खाड़े को मध्य प्रदेश शासन में अपर सचिव बनाया गया है. गुलशन बामरा सागर संभाग का नया कमिश्नर बनाया गया है. छवि भारद्वाज को मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की जिम्मेदारी दी गई है. विजय कुमार जे लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की जबावदारी मिली है. जबकि रेनू तिवारी को चंबल संभाग की के पद पर पदस्थ किया गया है. इसी तरह धार जिले के कलेक्टर दीपक सिंह को मध्य प्रदेश शासन में सचिव बनाया गया है.