भोपाल। सीएम कमलनाथ के एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है. बीजेपी ने पलटवार करते हुए कहा है कि एयर स्ट्राइक के बाद कमलनाथ सेना को बधाई दे रहे थे और अब 10 दिन बाद सेना पर ही सवाल खड़े कर रहे हैं. बीजेपी नेता का कहना है कि यह वोटों की राजनीति कर रहे हैं. कमलनाथ को अपनी कुर्सी खिसकने का डर भी सता रहा है.
एयर स्ट्राइक पर लगातार सामने आ रहे कांग्रेस के बयानों पर बीजेपी प्रवक्ता विजेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा है कि जो भी राजनीतिक पार्टी राष्ट्र विरोधी बयानबाजी करती है, उसका देश में गुजारा करना मुश्किल हो जाता है. आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को राष्ट्र विरोधी बयानबाजी का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा.
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे थे और अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इनका समर्थन करते नजर आ रहे हैं.