भोपाल। खंडवा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी अरुण यादव की मुश्किल कम होती नजर आ रही है. बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र यादव की पत्नी जयश्री अपना नामांकन वापस ले सकती हैं. सुरेंद्र सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीच करीब 35 मिनट तक बात हुई है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में विधायक सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कमलनाथ ने कहा है कि अरुण यादव आपके घर आएंगे. बातचीत के बाद नामांकन वापस लेने पर फैसला करना. सुरेंद्र सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें आश्वासन दिया है कि चुनाव बाद उन्हें सरकार और संगठन में महत्वपूर्ण पद दिया जाएगा.