भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने विधानसभा में साल 2019-20 का पूर्णकालिक बजट पेश किया. जिसे स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने ऐतिहासिक बताया है, उन्होंने कहा कि बजट पत्र में सरकार ने जो वादे किए हैं, वह इस बजट के माध्यम से पूरे किये जाएंगे. प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाएं जल्द दुरुस्त की जाएंगी.
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा की बजट में सभी विभागों का ख्याल रखा गया है. प्रदेश में डॉक्टरों की कमी है, लेकिन सरकार इस दिशा में काम कर रही है और आने वाले समय में जल्द से जल्द डॉक्टर एएनएम की भर्ती कर इस कमी को पूरा किया जाएगा.