भोपाल। पश्चिम बंगाल में अमित शाह के रोड शो पर हुये हमले को बीजेपी ने मुद्दा बनाते हुए देशभर में टीएमसी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है. प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता ने पत्रकार वार्ता कर पश्चिम बंगाल में टीएमसी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमित शाह के रोड शो पर हमला टीएमसी का सुनियोजित षड्यंत्र है.
शिवराज सरकरा में मंत्री रहे उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए. बीजेपी ने सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज से उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है. उमाशंकर गुप्ता का कहना है कि टीएमसी हार की बौखलाहट के चलते यह कर रही है. टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने प्रजातंत्र का माखौल उड़ाया है. गुप्ता ने बताया कि यदि सीआरपीएफ के जवान नहीं होते तो अमित शाह की जान भी जा सकती थी.
इस घटना को लेकर चुनाव आयोग पर भी निशाना साधते हुये उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि बंगाल की घटना पर चुनाव आयोग ने मौन क्यों साध रखा है. टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने प्रशासन के संरक्षण में इस घटना को अंजाम दिया है. ममता बनर्जी को अपनी हर नजर आ रही है. इसलिए इस तरह से माहौल बनाया जा रहा है.
मीडिया से चर्चा के दौरान उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि ईश्वर चंद्र विद्यासागर की मूर्ति बीजेपी ने नहीं तोड़ी है. टीएमसी हार के डर से बौखला कर इस तरह के हमला करा रही है. बीते दिन पश्चिम बंगाल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो पर हमला हुआ था. जिसमें वह बाल-बाल बचे. इसके बाद15 मई को होने वाले अमित शाह के सारे दौरे रद्द कर दिये गये हैं.