भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत अर्जुन सिंह की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि अर्जुन सिंह की वजह से मध्यप्रेदश में कांग्रेस की वैसी दुर्गती नहीं हुई जो यूपी बिहार में हुई है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि अर्जुन सिंह एक ऐसे नेता थे, जिन्होंने ओबीसी वर्ग की लीडरशिप तैयार की. इसी वजह से कांग्रेस एमपी में मजबूती से खड़ी है.
भोपाल लोकसभा क्षेत्र के पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि इस बार चुनौती है. बीजेपी पर निशाना साधते हुये दिग्विजय सिंह ने कहा कि कि बाबा साहेब के संविधान को ये लोग समाप्त करना चाहते हैं. संवैधानिक अधिकारों को छीनना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के एक संसद सदस्य ने तो यहां तक कह दिया कि अगर मोदीजी की सरकार बन गयी, तो यहां कोई चुनाव नहीं होगा.
संबोधन के दौरान दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिये जारी किये गये वचन के सभी वादों को पूरा करने का दावा भी किया है. साथ ही उन्होंने पिछड़ा वर्ग के लिये 27 फीसदी आरक्षण पर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अर्जुन सिंह कुशल प्रशासक और मुख्यमंत्री थे, तब हमने 27 प्रतिशत का प्रस्ताव रखा तो अदालत से मना कर दिया गया, लेकिन पंचायत और नगरपालिकाओं में आरक्षण हो गया. दिग्विजय सिंह ने बताया कि जब 1993 में हमारी सरकार बनी तो हमने 14 प्रतिशत आरक्षण दिया. हमारे ओबीसी के 52 प्रतिशत होने के बावजूद हमने 27 प्रतिशत तक बढ़ाया. अर्जुन सिंह का जिक्र करते हुये कहा कि उन्होंने हर ओबीसी वर्ग से लीडरशिप तैयार की जो आज नजर आ रही है.