ETV Bharat / state

गौसेवा-बैंड ट्रेनिंग पर सवाल उठाने वालों को कांग्रेस की नसीहत, 'पहले अपने गिरेबां में झांक लें' - state goverment

कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने पंद्रह साल तक युवाओं के साथ धोखा किया है, जबकि हम रोजगार दे रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि आलोचना करने वाले सिर्फ अंत्योदय की बात करते हैं और हम अंत्योदय के लिए काम करते हैं. शिवराज सरकार ने 5 लाख युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया, उन्हें प्रशिक्षित किया और फिर सड़क पर घूमने के लिए छोड़ दिया.

फोटो, कमलनाथ और राकेश सिंह
author img

By

Published : Mar 11, 2019, 2:44 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के तहत कमलनाथ सरकार ने गौसेवा की ट्रेनिंग और छिंदवाड़ा में बैंड ट्रेनिंग स्कूल खोलने की घोषणा की है. इस पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. इन्हीं सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है. साथ ही उसे अपने गिरेबां में झांकने की सलाह दी है.

वीडियो

कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने पंद्रह साल तक युवाओं के साथ धोखा किया है, जबकि हम रोजगार दे रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि आलोचना करने वाले सिर्फ अंत्योदय की बात करते हैं और हम अंत्योदय के लिए काम करते हैं. शिवराज सरकार ने 5 लाख युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया, उन्हें प्रशिक्षित किया और फिर सड़क पर घूमने के लिए छोड़ दिया.

फोटो, कमलनाथ और राकेश सिंह
फोटो, कमलनाथ और राकेश सिंह

उन्होंने दावा किया कि वह उन योजनाओं को ला रहे हैं, जिनका इंतजार वे युवा कर रहे हैं, जो किसी कारण से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि भाजपा का जो दृष्टिकोण और सोच है, उन्हें इस बात की समझ ही नहीं है कि पूरे देश में अंत्योदय की बात कौन कर रहा है. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज हम उस आखिरी आदमी के लिए रोजगार की व्यवस्था कर रहे हैं.

भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस सरकार एक हजार गौशाला खोलने वाली है. एक हजार गौशालाओं में गायों की सेवा करने वाले लोग चाहिए, वह कहां से लाओगे. इन लोगों को कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ट्रेनिंग के साथ-साथ 4 हजार रुपए भी देगी, जिस पर बीजेपी को आपत्ति क्यों है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सवाल पूछने वालों को शर्म आनी चाहिए. बीजेपी को अपने गिरेबां में झांकने की सलाह देते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाने की बात कही है.

भोपाल। मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के तहत कमलनाथ सरकार ने गौसेवा की ट्रेनिंग और छिंदवाड़ा में बैंड ट्रेनिंग स्कूल खोलने की घोषणा की है. इस पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. इन्हीं सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस ने बीजेपी पर युवाओं के साथ धोखा करने का आरोप लगाया है. साथ ही उसे अपने गिरेबां में झांकने की सलाह दी है.

वीडियो

कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी ने पंद्रह साल तक युवाओं के साथ धोखा किया है, जबकि हम रोजगार दे रहे हैं. कांग्रेस प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि आलोचना करने वाले सिर्फ अंत्योदय की बात करते हैं और हम अंत्योदय के लिए काम करते हैं. शिवराज सरकार ने 5 लाख युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया, उन्हें प्रशिक्षित किया और फिर सड़क पर घूमने के लिए छोड़ दिया.

फोटो, कमलनाथ और राकेश सिंह
फोटो, कमलनाथ और राकेश सिंह

उन्होंने दावा किया कि वह उन योजनाओं को ला रहे हैं, जिनका इंतजार वे युवा कर रहे हैं, जो किसी कारण से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि भाजपा का जो दृष्टिकोण और सोच है, उन्हें इस बात की समझ ही नहीं है कि पूरे देश में अंत्योदय की बात कौन कर रहा है. भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि आज हम उस आखिरी आदमी के लिए रोजगार की व्यवस्था कर रहे हैं.

भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस सरकार एक हजार गौशाला खोलने वाली है. एक हजार गौशालाओं में गायों की सेवा करने वाले लोग चाहिए, वह कहां से लाओगे. इन लोगों को कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ट्रेनिंग के साथ-साथ 4 हजार रुपए भी देगी, जिस पर बीजेपी को आपत्ति क्यों है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सवाल पूछने वालों को शर्म आनी चाहिए. बीजेपी को अपने गिरेबां में झांकने की सलाह देते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाने की बात कही है.

Intro:भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार के दो फैसलों की जमकर आलोचना हो रही है। एक तो युवा स्वाभिमान रोजगार योजना के अंतर्गत गोसेवा की ट्रेनिंग दिए जाने की और दूसरा छिंदवाड़ा में बैंड ट्रेनिंग स्कूल खोले जाने की। दरअसल इन दोनों योजनाओं की आलोचना विपक्ष इस आधार पर कर रहा है कि कमलनाथ सरकार बड़े-बड़े रोजगार के बाद देकर युवाओं को गौ सेवा और बैंड ट्रेनिंग जैसी लॉलीपॉप दे रही है। लेकिन इन दोनों योजनाओं को कांग्रेसी ऐतिहासिक और अंत्योदय की कल्पना से जुड़ा बता रही है। कांग्रेस का कहना है कि आलोचना करने वाले सिर्फ अंत्योदय की बात करते हैं और हम अंत्योदय के लिए काम करते हैं। वहीं उन्होंने पिछली शिवराज सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि पिछली सरकार ने पांच लाख युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया, उन्हें प्रशिक्षित किया और फिर सड़क पर घूमने के लिए छोड़ दिया। हम जो योजनाएं ला रहे हैं उन योजनाओं में प्रदेश के उस युवा वर्ग की भी चिंता कर रहे हैं जो किसी कारण से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सका या फिर ड्राप आउट चिल्ड्रन है। उनके कल्याण की सोच हमारे संवेदनशील मुख्यमंत्री रखते हैं।


Body:कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि भाजपा का जो दृष्टिकोण और सोच है, उन्हें इस बात की समझ नहीं है कि पूरे देश में अंत्योदय की बात कौन कर रहा है। भाजपा ही कर रही है लेकिन आज हम उस आखिरी आदमी के लिए रोजगार की व्यवस्था कर रहे हैं। हम उसे ट्रेनिंग दे रहे हैं, 100 दिन की रोजगार की बात कर रहे हैं। आज हमारी सरकार एक हजार गौशाला खोलने वाली है। एक हजार गौशालाओं में गायों की सेवा करने वाले लोग चाहिए, यह कहां से लाओगे।हम उन्हें ट्रेनिंग के साथ साथ पैसे भी दे रहे हैं, उन्हें ₹4000 दिए जाएंगे। इस पर भाजपा को आपत्ति क्यों हैं, यदि एक अशिक्षित व्यक्ति है, किसी कारण शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाया है, ड्राप आउट चिल्ड्रन है। जिन का दुरुपयोग इस तरह के कामों में हो रहा है।हम अगर उन्हें रोजगार की व्यवस्था से जोड़ रहे हैं, तो यह किस तरह से आपत्तिजनक है। भाजपा ने जिस तरह से नौजवानों का शोषण किया है, उनको प्रशिक्षित दीक्षित करके उनका चयन करके उनकी परीक्षाएं लेकर सड़क पर छोड़ दिया है,आज कांग्रेस यह काम तो नहीं कर रही है। सवाल पूछने वालों को शर्म आनी चाहिए, पहले अपने गिरेबान में झांके, फिर हमसे बात करें।आज प्रदेश का 5 लाख नौजवान सड़कों पर घूम रहा है, जिनकी सरकार ने परीक्षा ली और चयन किया और सरकारी स्तर पर प्रशिक्षण देने के बाद सड़क पर छोड़ दिया।कमलनाथ जी कितनी संबंध संवेदनशील व्यक्ति हैं, बिना किसी बातचीत के बिना किसी चर्चा के बिना किसी दबाव के उस आखिरी आदमी के उदय की कल्पना कर रहे हैं और उसके लिए व्यवस्था बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसका कोई सहारा नहीं है। यह करना हमारा काम है, हम प्रदेश के कल्याण के लिए काम करेंगे, कोई चाहे कितनी भी आपत्ति लगाए।


Conclusion:...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.