ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक का बीजेपी पर हमला, भजन मंडलियों के नाम पर 57 करोड़ का किया घोटाला - हिन्दी न्यूज

कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने प्रदेश की तत्कालीन बीजेपी सरकार पर भजन मंडलियों के नाम पर 57 करोड़ रुपए का घोटाला करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस विधायक कहना है कि उन्होंने पूरे मामले की जांच की मांग की है.

कुणाल चौधरी
author img

By

Published : Jul 18, 2019, 7:50 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार देखने को मिल रही है. सदन की कार्यवाही के दौरान दोनों पक्षों में जमकर बहस हो रही है. सदन में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भजन मंडलियों नाम पर तत्कालीन बीजेपी सरकार पर 57 करोड़ रुपयों का घोटाला करने का आरोप लगाया है.

कुणाल चौधरी ने साधा तत्कालीन बीजेपी सरकार पर निशाना

कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी ने भजन मंडलियों को 57 करोड़ रुपए दिए थे. बीजेपी ने इन पैसों को बिना कैबिनेट की सहमति और बिना प्रावधान के ही बांट दिया. इस बात का बीजेपी के पास कोई प्रमाण नहीं है कि इन पैसों को बांटने के लिए उन्होंने कैबिनेट की सहमति ली थी या नहीं. कुणाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि चुनाव के चक्कर में बीजेपी भजन मंडलियों के नाम पर 57 करोड़ रुपए अपने कार्यकर्ताओं पर खर्च कर दिए.

सत्ता का दुरुपयोग करते हुए तत्कालीन शिवराज सरकार ने इस पैसों का उपयोग चुनाव में किया. कुणाल ने कहा कि उन्होंने सदन के माध्यम से इस पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग की है. क्योंकि इस मामले की जांच होते ही बीजेपी का असली चेहरा सबके सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा की बीजेपी ने सरकार में रहते हुए इस तरह के कई घोटाले किए है. जो जनता के सामने ही नहीं आए.

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी तकरार देखने को मिल रही है. सदन की कार्यवाही के दौरान दोनों पक्षों में जमकर बहस हो रही है. सदन में कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने भजन मंडलियों नाम पर तत्कालीन बीजेपी सरकार पर 57 करोड़ रुपयों का घोटाला करने का आरोप लगाया है.

कुणाल चौधरी ने साधा तत्कालीन बीजेपी सरकार पर निशाना

कांग्रेस विधायक ने कहा कि बीजेपी ने भजन मंडलियों को 57 करोड़ रुपए दिए थे. बीजेपी ने इन पैसों को बिना कैबिनेट की सहमति और बिना प्रावधान के ही बांट दिया. इस बात का बीजेपी के पास कोई प्रमाण नहीं है कि इन पैसों को बांटने के लिए उन्होंने कैबिनेट की सहमति ली थी या नहीं. कुणाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि चुनाव के चक्कर में बीजेपी भजन मंडलियों के नाम पर 57 करोड़ रुपए अपने कार्यकर्ताओं पर खर्च कर दिए.

सत्ता का दुरुपयोग करते हुए तत्कालीन शिवराज सरकार ने इस पैसों का उपयोग चुनाव में किया. कुणाल ने कहा कि उन्होंने सदन के माध्यम से इस पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग की है. क्योंकि इस मामले की जांच होते ही बीजेपी का असली चेहरा सबके सामने आ जाएगा. उन्होंने कहा की बीजेपी ने सरकार में रहते हुए इस तरह के कई घोटाले किए है. जो जनता के सामने ही नहीं आए.

Intro:भोपाल- मध्यप्रदेश विधानसभा में आज भजन मंडलियों के नाम पर चुनाव से पहले 57 करोड रुपए के घोटाले का मुद्दा उठा कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि, बीजेपी ने सत्ता में रहते हुए चुनाव से पहले 57 करोड रुपए भजन मंडलियों के नाम पर बांट दिए लेकिन इसका कोई प्रमाण बीजेपी के पास नहीं है और इन रुपयों को बिना कैबिनेट की सहमति के और बिना प्रावधान के ही बाटा गया है।


Body:विधायक कुणाल चौधरी ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सत्ता में रहते हुए चुनाव से पहले 57 करोड रुपए की राशि अपने कार्यकर्ताओं को पार्टी है और इस राशि का उपयोग चुनाव में किया गया है जबकि सरकार ने इन रुपयों को भजन मंडली के नामों पर निकाला था लेकिन यह राशि किन भजन मंडलों को बांटी गई इसका इसका कोई भी प्रमाण बीजेपी के पास नहीं है लिहाजा कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने इस पूरे मामले की जांच कराए जाने की मांग की है।




Conclusion:बाइट- कुणाल चौधरी, विधायक, कांग्रेस।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.