भोपाल। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल राजधानी में हुई आभार सभा में सम्मिलित होने के लिए आए किसानों की बस पलटने से एक बड़ा हादसा हो गया है. बस सभा स्थल से वापस घर के लिए रवाना हुई थी, तभी यह हादसा हो गया. इस घटना में 30 लोग घायल हुये हैं.
इस हादसे में घायल हुए किसानों ने बताया कि वे राहुल गांधी की सभा में सम्मिलित होने के लिए शाहगंज और आसपास के क्षेत्रों से भोपाल आये थे. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद हम लोग अपने घर के लिए रवाना हुए थे. लेकिन, ड्राइवर रास्ता भटक गया था उसके बाद सही रास्ते की तलाश में न्यू रिंग रोड स्थित श्यामपुर जोड़ के पास बस पहुंची ही थी कि अचानक यह हादसा हो गया.
यात्रियों से भरी यह बस एक डिवाइडर से टकरा गई और संतुलन बिगड़ते ही बस पलट गई. हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को भी कुछ समझ में ही नहीं आया. उन्होंने बताया कि हादसे के बाद बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई थी सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए खिड़कियों से बाहर कूद रहे थे इस हादसे में 5 से 6 किसानों को गंभीर चोटें आई हैं. हादसे की जानकारी मिलते ही सूखी सेवनिया क्षेत्र की पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई. घायल हुए लोगों को तुरंत ही पास के अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है.