भोपाल। भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के नामांकन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक शख्स की जमकर पिटाई कर दी. शख्स नसीपी का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस शख्स को गाड़ी में बैठाकर थाने ले गयी. इस पूरी घटना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता युवक की पिटाई कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, शख्स भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर और बीजेपी नेताओं को काले झंडे दिखा रहा था. बीजेपी कार्यकर्ताओं की भीड़ से उसे को बचाने के लिए पुलिस को हल्का बल भी प्रयोग करना पड़ा. गाली-गलौच के साथ बीजेपी कार्यकर्ता शख्स को पीट रहे थे. घटना उस वक्त की है, जब प्रज्ञा ठाकुर बीजेपी नेताओं के साथ रैली के रूप में नामांकन दाखिल करने कलेक्टर कार्यालय पहुंची थीं.
इसी दौरान एक शख्स ने उन्हें काले झंडे दिखाने की कोशिश की, जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ा और धुनाई करने लगे. घटना के बाद बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जिनको करनी नहीं आती है, वह अपने शत्रुओं से लड़ने का गैर जिम्मेदाराना तरीका ढ़ूंढते हैं. कोई भले ही काले झंडे दिखाए, लेकिन केसरिया झंडा भोपाल में भी लहराएगा और लाल किले पर भी फहराएगा.