भोपाल। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले के बाद देश का गुस्सा चरम पर है. इसे लेकर शुक्रवार को भोपाल में पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने शहीद जवानों के सम्मान और पाकिस्तान के सर्वनाश के लिए यज्ञ किया.
देशभर में आतंकियों के मददगार पाकिस्तान का विरोध जारी है. प्रदेश की राजधानी भोपाल के न्यू मार्केट में स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर के सामने शुक्रवार सुबह पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने देश के दुश्मन पाकिस्तान के सर्वनाश के लिए यज्ञ किया. इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन धर्म संसद समिति ने किया था. जहां इस यज्ञ के बाद मौजूद लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, वहीं पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने 'पाकिस्तान का सर्वनाश हो' के नारे लगवाए.
बीजेपी नेता सुरेंद्रनाथ ने कहा कि यज्ञ भारत की परम्परा है. पाकिस्तान बार-बार भारत पर कायराना हमले करता रहता है, जिसके कारण हमारे कई जवान शहीद हो चुके हैं. इस यज्ञ के माध्यम से देवी-देवताओें को आह्वान किया गया, ताकि ईश्वर भारतीय सेना को और देश के लोगों को इतनी शक्ति दें कि हम पाकिस्तान को सबक सिखा सकें. देश के शहीदों के सम्मान और देश के ही दुश्मन के सर्वनाश के लिए आयोजित इस यज्ञ में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने सीआरपीएफ जवानों से भरी बस को बम से उड़ा दिया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. वहीं इस हमले के बाद पाकिस्तान और पाक समर्थित लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.